ICC Under 19 World Cup 2020: भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगा श्रीलंका

भारतीय अंडर-19 टीम प्रियम गर्ग की अगुवाई में अंडर-19 विश्व कप अभियान का आगाज कर रही है।

By Gunjan Tripathi Last Updated on - January 19, 2020 2:22 PM IST

दक्षिण अफ्रीका में आयोजित आईसीसी अंडर-19 विश्व कप (ICC Under 19 World Cup 2020) के ग्रुप-ए के भारतीय टीम आज अपना पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेल रही है। मंगांग ओवल में खेले जा रहे मैच में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

श्रीलंकाई कप्तान निपुन दनंजया ने कहा, “हम पहले गेंदबाजी करेंगे। ये गेंदबाजों के लिए अच्छा विकेट है और हमें पहले 10 ओवर में अच्छी गेंदबाजी करने की जरूरत है। हमारे पास अच्छी गेंदबाजी यूनिट है।”

Powered By 

भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग ने कहा, “हां, मैं खुश हूं कि हम बल्लेबाजी कर रहे हैं। विकेट अच्छा है। हमारी टीम संतुलित है। कुछ ऑलराउडर्स भी टीम में मौजूद हैं।”

फिंच बोले- केवल सोते समय एक दूसरे से अलग रहते हैं स्मिथ-लाबुशाने

भारत : यशस्वी जायसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रूव चंद जुरेल (विकेटकीपर), सिद्देश वीर, शुभांग हेग्डे, सुशांत मिश्रा, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह और कार्तिक त्यागी।

श्रीलंका : कामिल मिशारा (विकेटकीपर), नावोद पारानाविथाना, रविंडु राशांथा, तावीशा अभिषेक, निपुन धनंजय (कप्तान), सोनल दिनुशा, काविंदु नादीशान, आमशी डी सिल्वा, एल.एम दिलशान, माथिशा पाथिराना।