सहवाग और लक्ष्‍मण सहित हरभजन भी हुए चहल की गेंदबाजी के कायल

28 साल के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे करियर की श्रेष्‍ठ गेंदबाजी की।

By Cricket Country Staff Last Published on - January 18, 2019 1:10 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की बेहतरीन गेंदबाजी के सामने ऑस्‍ट्रेलियाई टीम मेलबर्न में जारी सीरीज के तीसरे और निर्णायक वनडे में बड़ा स्‍कोर खड़ा नहीं कर सकी।

पढ़ें: VIDEO: भुवनेश्वर ने सीरीज में लगातार तीसरी बार झटका एरोन फिंच का विकेट

Powered By 

चहल ने अपने 10 ओवर के स्‍पैल में 42 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। चहल ऑस्ट्रेलिया में वनडे मैच में छह विकेट हॉल लेने वाले पहले स्पिन गेंदबाज हैं। ये वनडे फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है।

चहल की इस शानदार गेंदबाजी के सामने ऑस्‍ट्रेलियाई टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया की टीम 48.4 ओवर में 230 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में वनडे 6 विकेट हॉल लेने वाले पहले स्पिनर बने युजवेंद्र चहल

चहल के बेहतरीन प्रदर्शन की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है। 28 साल के चहल की प्रशंसा करने वालों में भारतीय टीम के पूर्व बल्‍लेबाज वेरी-वेरी स्‍पेशल लक्ष्‍मण सहित वीरेंद्र सहवाग और हरभजन सिंह भी शामिल हैं।

तीन मैचों की वनडे सीरीज में दोनों टीमों 1-1 की बराबरी पर हैं।