×

ऑस्ट्रेलिया में वनडे 6 विकेट हॉल लेने वाले पहले स्पिनर बने युजवेंद्र चहल

स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने मेलबर्न वनडे में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jan 18, 2019, 12:17 PM (IST)
Edited: Jan 18, 2019, 12:17 PM (IST)

मेलबर्न वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट हॉल लेते ही भारतीय स्पिन युजवेंद्र चहल ने विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। चहल ऑस्ट्रेलिया में वनडे मैच में छह विकेट हॉल लेने वाले पहले स्पिन गेंदबाज हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में चहल ने 10 ओवर में 42 रन देकर 6 विकेट दर्ज किए। ये वनडे फॉर्मेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। चहल के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 6 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाजों में मुरली कार्तिक और अजीत अगरकर भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: मेलबर्न वनडे: चहल ने लिए 6 विकेट, 230 पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया

गौरतलब है कि स्पिन गेंदबाज मुरली कार्तिक ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में छह विकेट हॉल लिया था लेकिन वो मैच भारत में ही खेला गया था। इसलिए चहल ऑस्ट्रेलियाई की जमीन पर वनडे में छह विकेट हॉल लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर हैं।

चहल ने मेलबर्न वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में किसी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज किया है। चहल पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर के मेलबर्न में ही साल 2004 में दर्ज किए गेंदबाजी आंकड़ें (6/42) के बराबर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें: BBL 2018-19: मैच के दौरान बत्ती गुल, रद्द करना पड़ा मैच

TRENDING NOW

चहल का 42 रन देकर लिया छह विकेट हॉल वनडे में भारत के किसी गेंदबाज के दर्ज किए गए सर्वश्रेष्ठ आंकड़ों में सातवें नंबर पर हैं। पहले नंबर पर स्टुअर्ट बिन्नी (6/04, बांग्लादेश, 2014), दूसरे नंबर पर अनिल कुंबले (6/12, वेस्टइंडीज, 1993), तीसरे नंबर पर आशीष नेहरा (6/23, इंग्लैंड, 2003), चौथे नंबर पर कुलदीप यादव (6/25, इंग्लैंड, 2018), पांचवें नंबर पर मुरली कार्तिक (6/27, ऑस्ट्रेलिया, 2007) और छठें नंबर पर अजीत अगरकर (6/42, ऑस्ट्रेलिया, 2004) हैं।