×

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच की कैसी रहेगी पिच, सेमीफाइनल में मौसम का हाल भी जान लीजिए

India vs Australia Champions Trophy 2025 Semi final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला आज 4 मार्च, मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा. कैसी रहेगी इस मैच की पिच

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Mar 04, 2025, 07:03 AM (IST)
Edited: Mar 04, 2025, 07:03 AM (IST)

दुबई: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला आज, 4 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा. भारत ने ग्रुप स्टेज के अपने तीनों मैच जीते. और वह ग्रुप ए में पहले पायदान पर रही. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप बी में इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीता और साउथ अफ्रीका व अफगानिस्तान के खिलाफ उसके मैच बारिश से धुल गए. और उसे अंक साझा करने पड़े. ऑस्ट्रेलिया चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत अपने सभी मैच दुबई में खेल रहा है. कई क्रिकेटर्स इस बात को कह चुके हैं कि भारत को एक ही मैदान व परिस्थितियों में खेलने का फायदा हो रहा है. और ऐसे में सेमीफाइनल की पिच भी चर्चा में है. आखिर कैसी होगी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबले की पिच.

भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच उसी पिच पर खेला जाएगा जिस पर 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ मैच होगा. और यह पिच भी लगभग उसी तरह खेली थी जैसी भारत की बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मैच की पिच खेली थी. दुबई के मैदान पर दोनों पिचों और तीनों मुकाबलों में स्पिनर्स की काफी भूमिका रही है. और इसी वजह से भारतीय टीम की गेंदबाजी काफी कारगर साबित हो रही है.

भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में पांच स्पिनर्स को लेकर पहुंची है. और यह दांव अब कामयाब होता दिख रहा है. भारत ने लीग स्टेज पर अपने आखिरी मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में चार विशेषज्ञ स्पिनर्स के साथ उतरने का फैसला किया. वरुण चक्रवर्ती को हर्षित राणा की जगह मौका दिया गया जो सही साबित हुआ. चक्रवर्ती ने उस मैच में पांच विकेट लिए.

इस टूर्नमेंट में दुबई में हुए मैचों में स्पिनर्स का रनरेट 4.81 प्रति ओवर रहा है. वहीं उनका औसत 42.22 का. वहीं दूसरी पारी में रनरेट 4.18 का है. यानी दोनों पारियों में स्पिनर्स कारगर रहे हैं हालांकि दूसरी पारी में वे थोड़े ज्यादा प्रभावी हो जाते हैं.

क्या करेगा कप्तान
दुबई में ओस कोई समस्या नहीं रही है. और यह भी देखा गया है कि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है पिचें धीमी होती जा रही हैं. इसी वजह से टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकता है.

TRENDING NOW

कैसा रहेगा तापमान
दुबई में आज बारिश की कोई संभावना नहीं है. आसमान साफ रहेगा और मौसम खुला रहेगा. तापमान अधिकतम 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.