पर्थ में शून्य पर आउट हुए केएल राहुल, फैंस ने सोशल मीडिया पर ट्रोल किया
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में केवल 48 रन बना पाए हैं।
इस बात में कोई शक नहीं है कि भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में कप्तान और टीम मैनेजमेंट का समर्थन और लगातार मिल रहे मौके उनकी मदद करने के बजाय परेशानी और बढ़ा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के दो मैचों में राहुल ने केवल 48 रन बनाए हैं। और जब पर्थ टेस्ट के चौथे दिन लक्ष्य का पीछा करते हुए राहुल शून्य पर आउट हुए तो फैंस ने अपना आपा खो दिया।
केएल राहुल का खराब फॉर्म जारी, 2018 में नौंवीं बार हुए बोल्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट की चौथी पारी में बिना खाता खोले आउट हुए राहुल को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बड़ी पारी इंग्लैंड के दौरे पर हुए ओवल टेस्ट में खेली थी। जहां उन्होने 348 गेंदो पर 149 रन बनाए थे। उस मैच के बाद अब तक राहुल 50 का आंकड़ा भी नही छू पाए हैं।
ओवल टेस्ट के बाद अब तक खेली सात टेस्ट पारियों में राहुल ने 85 रन ही बनाए हैं। गौर करने वाली बात ये भी है पिछली 17 टेस्ट पारियों में राहुल 9 बार बोल्ड आउट हुए हैं। पर्थ टेस्ट की चौथी पारी में भी राहुल मिशेल स्टार्क की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे। इससे साफ है कि राहुल को अपनी तकनीकि में बदलाव की जरूरत है।
https://twitter.com/itz_vj/status/1074561490802233344?ref_src=twsrc%5Etfw
हालांकि पूर्व दिग्गज और टीम इंडिया के कोच रह चुके अनिल कुंबले राहुल की असफलता का कारण खराब मानसिकता और खोए आत्मविश्वास को बताया था। कुंबले का कहना है कि टीम मैनेजमेंट को राहुल को भरोसा दिलाना होगा, जिससे कि वो आत्मविश्वास हासिल कर सकें।