'माही भाई की बल्लेबाजी से बाकी बल्लेबाजों को आत्मविश्वास मिलता है'

माही भाई की मौजूदगी से बाकी बल्लेबाजों को भी काफी आत्मविश्वास मिलाता है।

By Cricket Country Staff Last Published on - January 17, 2019 1:59 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों ही वनडे में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अर्धशतकीय पारी खेली। एडिलेड में खेले दूसरे मुकाबले में धोनी ने आखिरी ओवर में छक्का लगाकर जीत भारत की तरफ कर दिया। भारतीय ओपनर शिखर धवन में आखिरी मुकाबले से पहले धोनी की तारीफ की और उनको टीम के बाकि खिलाड़ियों के लिए कॉन्फिडेंस बढ़ाने वाला बताया।

”धोनी भाई ने दोनों ही मैच में काफी अच्छा खेला। हम काफी खुश हैं कि धोनी भाई ने अपना टच वापस हासिल कर लिया। क्योंकि उनके कद का खिलाड़ी, जितना अनुभव उनके पास है। उनकी मौजूदगी, जैसे वह खेल को खेलते हैं, बहुत सारा अनुभव है और काफी शांत होकर खेलते हैं। उनके होने से बाकी बल्लेबाजों को भी काफी आत्मविश्वास मिलाता है। यह हमारे लिए काफी अहम है।”

Powered By 

पढ़ें:- धोनी को अकेला छोड़ दें लोग, उनको अपना खेल खेलने दें

”दिनेश कार्तिक ने भी मैच में काफी अहम पारी खेली। अच्छी बात है टीम में सभी फिट खिलाड़ी हैं और काफी परिपक्व, अनुभवी जिसकी वजह से हमारी बल्लेबाजी काफी मजबूत हो जाती है। यह सभी पिछले काफी सालों से अच्छा करते आए हैं और उम्मीद है आगे भी ऐसे ही अच्छा करेंगे।”

ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक बेहतर ऑलराउंड टीम बताते हुए उन्होंने कहा, ”ऑस्ट्रेलिया के पास एक अच्छा ऑलराउंड सेट है, उनके पास एक बैलेंस साइड है। कप्तान एरोन फिंच से शुरुआत करें तो वह एक शानदार बल्लेबाज हैं।”

पढ़ें:- धोनी को हालात के मुताबिक खेलना आता है, टीम के लिए उपयोगी

हालांकि की फिंच के जोड़ीदार के बारे में शिखर को मालूम नहीं था। उन्होंने कहा ”दूसरी साइट पर कौन आता होगा।”

गौरतलब है भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दोनों मुकाबलों में कप्तान एरोन फिंच के साथ विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने ओपनिंग की थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में ट्रेविस हेड और क्रिस लिन ने फिंच के जोड़ीदार की भूमिका निभाई थी।