×

महेंद्र सिंह धोनी को अकेला छोड़ दें लोग, उनको अपना खेल खेलने दें- गावस्कर

गावस्कर ने कहा, उनकी कीमत का अंदाजा आप नहीं लगा सकते। मेरी प्रर्थना है कि लोग इस खिलाड़ी को अकेला छोड़ दें और वो अच्छा करना जारी रखेगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jan 16, 2019, 12:42 PM (IST)
Edited: Jan 16, 2019, 12:42 PM (IST)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने महेंद्र सिंह धोनी की आलोचना करने वालों के शांत रहने की सलाह दी है। एडिलेड वनडे में भारतीय टीम ने धोनी की सधी पारी की बदौलत आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया पर जीत हासिल कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।

सुनील गावस्कर ने इंडिया टूडे से बात करते हुए धोनी की आलोचना करने वालों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, ”उनकी कीमत का अंदाजा आप नहीं लगा सकते। मेरी प्रर्थना है कि लोग इस खिलाड़ी को अकेला छोड़ दें और वो अच्छा करना जारी रखेगा। वो जवान नहीं हो रहा। जवानी में जो निरंतरता थी अब वो नहीं मिलने वाली और इसको सभी को सहन करना पड़ेगा। उनकी इस बात को सहन करना सीखे क्योंकि वह टीम के लिए बहुत कीमती हैं।”

पढ़ें:- सबसे बड़े मैच फिनिशर महेंद्र सिंह धोनी, स्ट्राइक रेट में नंबर वन

धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में 55 रन की पारी खेली। आखिरी ओवर में छक्का और एक रन लेकर उन्होंने भारतीय टीम को जीत दिलाई।

भारतीय टीम मेलबर्न में खेले जाने वाले तीसरे वनडे के बाद न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी। यहां टीम को वनडे और टी-20 मुकाबले खेलने हैं। गावस्कर के मुताबिक धोनी को लय में लौटने के लिए काफी मौके मिलने वाले हैं।

देखिए, एडिलेड वनडे में धोनी की बिजली सी तेजी, कैसे उड़ाई गिल्ली

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ”भारतीय टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी जहां वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी। वापस लौटकर भारत में टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 मुकाबले खेलने हैं उसके बाद आईपीएल के मैच खेले जाएंगे। धोनी के पास विश्व कप से पहले खुल को स्थापित करने के बहुत सारे मौके मिलने वाले हैं।”