'हार्दिक पांड्या के टीम में ना होने से काफी असर पड़ेगा'

बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कोहली ने कहा, हार्दिक के ना होने से बाकी के गेंदबाजों पर इसका असर पड़ेगा।

By Cricket Country Staff Last Published on - December 5, 2018 2:08 PM IST

भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने का अच्छा मौका है। भारतीय गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है लेकिन कप्तान का मानना है अगर हार्दिक पांड्या होते को यह और भी पैना हो जाता। विराट कोहली ने कहा, टीम को एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की जरूरत है।

गुरुवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कोहली ने कहा, हार्दिक के ना होने से बाकी के गेंदबाजों पर इसका असर पड़ेगा।

Powered By 

पढ़ें: – ”अपने घर पर ऑस्‍ट्रेलियाई टीम कमजोर नहीं हो सकती”

हार्दिक पंड्या फिलहाल कमर की चोट से उबर रहे हैं। क्रिकेट पंडितों का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई पिचें उनकी गेंदबाजी को रास आती। भारतीय कप्तान ने स्वीकार किया कि इशांत शर्मा की अगुवाई में चौतरफा तेज आक्रमण को वे अतिरिक्त ओवर डालने होंगे जो पंड्या के हिस्से में जाते।

उन्होंने पहले टेस्ट से पूर्व कहा, ‘‘ऑलराउंडर के नहीं खेलने से फर्क पड़ता है। हर टीम एक तेज गेंदबाज हरफनमौला चाहती है जो फिलहाल हमारे पास नहीं है।’’

पढ़ें: – एडिलेड टेस्ट में हनुमा विहारी या रोहित शर्मा, किसे मिलेगी जगह ?

आगे विराट कोहली ने कहा, ‘‘हम बेस्ट कॉम्बिनेशन लेकर नहीं उतर पा रहे हैं। ऑलराउंडर के नहीं होने से दूसरे गेंदबाजों को अतिरिक्त कार्यभार झेलना होगा । हम इस पर बात कर चुके हैं।’’

ऑस्ट्रेलिया की कठिन उछालभरी पिचें और बड़े मैदान गेंदबाज के दमखम की परीक्षा ले सकते हैं लेकिन कोहली ने कहा कि इसे चुनौती की तरह लेना चाहिए।

कोहली ने कहा ,‘‘गेंदबाजों को इसे बोझ की तरह नहीं लेना चाहिए बल्कि चुनौती समझना चाहिए। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ भी आसान नहीं होता। हमें स्वीकार करना होगा कि इस समय उपलब्ध संसाधनों से ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है।’’