×

विराट कोहली बोले- अपने घर पर ऑस्‍ट्रेलियाई टीम कमजोर नहीं हो सकती

ऑस्‍ट्रेलिया की टीम टेस्‍ट सीरीज में बिना स्‍टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर के मैदान पर होगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 5, 2018 1:14 PM IST

एडिलेड टेस्‍ट की शुरुआत के साथ ही भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्‍ट सीरीज का आगाज हो जाएगा। इस सीरीज का सभी को बेसब्री से इंतजार था। भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने ये साफ कर दिया है कि ऑस्‍ट्रेलिया की टीम अपनी घरेलू कंडीशन में कहीं से भी कमजोर नहीं दिख रही है।

केपटाउन टेस्‍ट के दौरान सामने आए बॉल टैंपरिंग विवाद के कारण ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान स्‍टीवन स्मिथ और उपकप्‍तान डेविड वार्नर एक साल का बैन झेल रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि ऑस्‍ट्रेलिया की धरती पर भारत के पास टेस्‍ट सीरीज जीतने का ये सुनहरा मौका है।

विराट कोहली ने मैच से एक दिन पहले मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “निजी तौर पर मेरा मानना है कि ऑस्‍ट्रेलिया की टीम कमजोर नहीं है। आप किसी भी टीम को हल्‍के में नहीं ले सकते हो। जो भी हो चुका हो, लेकिन प्रतिभा का स्‍तर अभी भी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में नजर आता है। आप जितनी भी बातें कर लें, अंत में आपकी प्रतिभा ही है जो काम आएगी। अपने घर में अब भी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम में हावी होने की प्रतिभा है।”

टीम इंडिया ने एडिलेड टेस्‍ट के लिए अपनी 12 सदस्‍यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में मुरली विजय को जगह दी गई है। जबकि भुवनेश्‍वर कुमार, उमेश यादव और कुलदीप यादव को बाहर बैठाया गया है। 12 सदस्‍यीय टीम में रोहित शर्मा और हनुमा विहारी को भी जगह दी गई है। देखना होगा कि रोहित और हनुमा विहारी में से किसे प्‍लेइंग इलेवन का हिस्‍सा बनाया जाता है।

भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी की कमान इशांत शर्मा, मोहम्‍मद शमी और जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी, जबकि रविचंद्रन अश्विन को स्पिन गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल किया गया है।

TRENDING NOW

विराट कोहली ने कहा, “हमारे गेंदबाज इस वक्‍त अपने करियर के सबसे अच्‍छे दौर से गुजर रहे हैं। इस चुनौती के लिए सभी तैयार हैं। गेंदबाजों की ये मानसिकता है कि जो भी चुनौती सामने आती है वो उसके लिए तैयार हैं। इससे फर्क नहीं पड़ता की ये चुनौती कितनी भी मुश्किल क्‍यों न हो।”