×

वनडे में 300 कैच लपकने वाले धोनी भारत के पहले विकेटकीपर बने

इंग्‍लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में धोनी की नजर अब 10, 000 रन पूरे करने पर।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Published: Jul 14, 2018, 07:02 PM (IST)
Edited: Jul 14, 2018, 07:03 PM (IST)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्‍लैंड के खिलाफ जारी सीरीज के दूसरे वनडे मैच में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। धोनी ने ये रिकॉर्ड विपक्षी टीम के विकेटकीपर बल्‍लेबाज जोस बटलर को विकेट के पीछे लपककर हासिल किया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/south-africa-vs-sri-lanka-1st-test-dilruwan-perera-says-rangana-herath-created-pressure-from-one-end-and-i-got-the-wickets-726411″][/link-to-post]

धोनी ने वनडे में विकेट के पीछे कुल 300 कैच पूरे कर लिए हैं। वो ये उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के पहले जबकि ओवरऑल चौथे विकेटकीपर हैं। धोनी से पहले ये उपलब्धि ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्‍ट, दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर और श्रीलंका के कुमार संगकारा हासिल कर चुके हैं।

गिलक्रिस्‍ट ने 287 वनडे में 417 (55 स्‍टंपिंग) शिकार किए हैं जबकि मार्क बाउचर ने 295 वनडे में 403 (22 स्‍टंपिंग) कैच लपके हैं। श्रीलंकाई दिग्‍गज कुमार संगकारा के नाम 404 वनडे में 402 (99 स्‍टंपिंग) कैच दर्ज हैं।

धोनी अपना 320वां वनडे इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं।

माही की नजर अब 10, 000 रन पूरे करने पर

TRENDING NOW

महेंद्र सिंह धोनी की निगाह अब वनडे में 10,000 रन पूरा करने पर है। यदि आज वो ये उपलब्धि हासिल कर लेते हैं तो वो विश्व के 12 वें बल्‍लेबाज बन जाएंगे। धोनी ने अब तक 319 वनडे मैचों में 9, 967 रन बनाए हैं और उन्हें 10,000 रन के खास क्लब में शामिल होने के लिए अब केवल 33 रन की दरकार है।