चेन्नई टेस्ट: अश्विन-अक्षर को मिले शुरुआती विकेट, इंग्लैंड को 429 रनों की जरूरत
रविचंद्रन अश्विन के शतक की मदद से भारतीय टीम ने चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में 286 रन का स्कोर बनाया।
टीम इंडिया के दिए 482 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम ने चेन्नई टेस्ट के तीसरे तीन 53 रन के स्कोर पर तीन विकेट खो दिए हैं। स्टंप तक कप्तान जो रूट और डैन लॉरेंस क्रीज पर बने हुए हैं और इंग्लैंड जीत से 429 रन दूर है।
इंग्लैंड की पारी की शुरुआत करने आए सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और डॉमिनिक सिबली मैदान पर उतरे। नौवें ओवर में अक्षर पटेल ने भारत को पहली सफलता दिलाई, जब ओवर की दूसरी गेंद पर सिबली को एलबीडब्ल्यू आउट किया।
16वें ओवर में रोरी बर्न्स को कप्तान कोहली के हाथों कैच आउट करा अश्विन ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई। दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद जैक लीच को नाइट वाचमैन के तौर पर भेजा गया। लेकिन अगले ही ओवर में लीच पटेल की गेंद पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट हो गए।
इससे पहले रविचंद्रन अश्विन (106) के शानदार शतक और कप्तान विराट कोहली (62) की अर्धशतकीय पारी की मदद से टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 286 रन बना कर इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 482 रनों का लक्ष्य रखा। भारत ने पहली पारी में 329 रनों का स्कोर बनाया था और उसने इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में 134 रन पर समेट कर 195 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी।
भारत ने अश्विन के टेस्ट करियर के पांचवें शतक के दम पर इंग्लैंड के सामने मजबूत लक्ष्य रखा। ये तीसरा मौका है जब अश्विन ने एक ही टेस्ट में शतक लगाने और पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। भारत के लिए दूसरी पारी में अश्विन ने 148 गेंदों पर 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 106 रनों की सर्वाधिक पारी खेली।
घरेलू मैदान चेन्नई में शतक लगाकर रविचंद्रन अश्विन ने बनाया विश्व रिकॉर्ड; कैलिस-सोबर्स से आगे निकले
उनके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 62, रोहित शर्मा ने 26, मोहम्मद सिराज ने 16, शुभमन गिल ने 14 और अजिंक्य रहाणे ने 10 रन बनाए। बाकी बल्लेबाज दोहरे अंकों भी नहीं पहुंच पाए।
कोहली को मोइन अली ने आउट किया। मोइन ने पांचवीं बार कोहली का विकेट लिया है। इंग्लैंड की ओर से जैक लीच और मोइन अली को चार-चार विकेट और ओली स्टोन को एक विकेट मिला।