भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी मात्र 283 रनों पर समेटी
भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी मात्र 283 रनों पर समेट दी। भारतीय गेंदबाजों ने गजब की गेंदबाजी का मुजाहिरा पेश किया और इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा। मैच में इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टियर कुक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी। लेकिन उमेश यादव ने भारत को 32 रनों पर पहली सफलता दिला दी और हसीब हमीद को पार्थिव पटेल के हाथों कैच करवा पवेलियन भेज दिया।
इसके बाद भारत ने इंग्लैंड को 51 रन पर दो लगातार झटके दिए और इंग्लैंड पर दबाव ला दिया। मोइन अली ने जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन मोहम्मद शमी ने मोइन अली को आउट कर भारत की झोली में चौथी सफलता डाल दी। भारतीय गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज बेबस नजर आ रहे थे। चाहें वह कुक हों या फिर रूट दोनों ही बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने खूब परेशान किया और दोनों को सस्ते में पवेलियन की राह दिखाई। भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरे टेस्ट का स्कोरबोर्ड देखने के लिए क्लिक करें
इसके बाद बेयरस्टो ने बेन स्टोक्स (29), जोस बटलर (43) और क्रिस वोक्स (25) के साथ मिलकर इंग्लैंड की पारी को सम्मानजनक स्कोर तक ले गए। बेयरस्टो ने आउट होने से पहले 89 रनों की पारी खेली। बेयरस्टो को जयंत यादव ने अपनी फिरकी का शिकार बनाया। दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को ज्यादा देर तक टिकने नहीं दिया और पूरी टीम को सिर्फ 283 रनों पर ढेर कर दिया। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3, उमेश यादव, जयंत यादव, रविंद्र जडेजा ने 2-2 और आर अश्विन ने एक विकेट लिया।