×

भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा टेस्ट: दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत 12 रन पीछे, अश्विन का नाबाद अर्धशतक

दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर रविचंद्रन अश्विन 57 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Updated on - November 27, 2016 5:13 PM IST

live cricket score, live score, live score cricket, india vs england live, india vs england live score, ind vs england live cricket score, india vs england 3rd test match live, india vs england 3rd test live, cricket live score, cricket score, cricket, live cricket streaming, live cricket video, live cricket, cricket live mohali नमस्कार, आदाब! क्रिकेटकंट्री की लाइव कवरेज में आपका स्वागत है। आज भारत इंग्लैंड के बीच मोहाली में खेले जा रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच का दूसरा दिन है। हम आपको पूरे दिन की अपडेट के बारे में शुरू से अंत तक रूबरू कराएंगे। टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने 8 विकेट खोकर 268 रन बना लिए थे। खेल के पहले ही सत्र में 4 विकेट गंवाने वाली इंग्लैंड ने जॉनी बेयरस्टो ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया लेकिन अंतिम क्षणों में भारतीय गेंदबाजों ने बेयरस्टो को पवेलियन भेज कर इंग्लैंड पर एक बार फिर से दबाव बना दिया था। बेयरस्टो ने 89 रनों की पारी खेली, लेकिन वह शतक से 11 रन दूर रह गए। दिन का खेल खत्म होने तक आदिल रशीद और गैरेथ बैटी विकेट पर टिके हुए थे। दिन के पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के टॉप आर्डर को पवेलियन भेज दिया। भारत को पहली सफलता उमेश यादव ने हसीब हमीद(9) को आउट कर दिलाई। इसके थोड़ी ही देर बाद जयंत यादव ने जो रूट(15) को आउट कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया।

इंग्लिश टीम अभी इस झटके से उबर भी नहीं पाई थी कि रविचन्द्रन अश्विन ने कप्तान एलिस्टेयर कुक(27) को आउट कर इंग्लैंड खेमे में खलबली मचा दी। लंच के ठीक पहले मोहम्मद शमी ने भी अपने विकेटों का खाता खोलते हुए मोइन अली(16) का विकेट चटकाया। दूसरे सत्र का खेल शुरू हुआ तो जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स ने खेल को आगे बढ़ाया। दोनों एक अच्छी साझेदारी की ओर बढ़ रहे थे कि रवीन्द्र जडेजा ने स्टोक्स(29) को अपनी फिरकी के जाल में फंसा लिया। स्टोक्स विकेट के पीछे कैच आउट हुए। इसके बाद इस दौरे पर पहला मैच खेल रहे बटलर ने बेयरस्टो के साथ मोर्चा संभाला और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। इसी बीच एक छोर से जमकर खेल रहे बेयरस्टो ने अपना अर्धशतक पूरा किया। तीसरे सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने बेयरस्टो और बटलर की साझेदारी को तोड़ा। दोनों ने छठें विकेट के लिए 69 रन जोड़े। बटलर को जडेजा ने कोहली के हाथों कैच कराया।

TRENDING NOW

एक छोर से संभाल कर खेल रहे बेयरस्टो ने क्रिस वोक्स के साथ रन बनाने का सिलसिला जारी रखा और वह तेजी से शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन 89 के व्यक्तिगत स्कोर पर उन्हें जयंत यादव ने अपनी फिरकी में फंसा कर भारत को मनचाहा विकेट दिला दिया। बेयरस्टो जयंत की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हुए। मैच खत्म होने के ठीक पहले वोक्स(25) भी चलते बने। उन्हें उमेश यादव ने बोल्ड किया। भारत के लिए उमेश यादव, जयंत यादव और रवीन्द्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि रविचन्द्रन अश्विन, मोहम्मद शमी को 1-1 सफलता हाथ लगी।