×

चौथे टेस्ट मैच से पहले चोटिल हुए अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे टीम में शामिल

भारतीय टीम के चोटिल खिलाड़ियों में जुड़ा अंजिक्य रहाणे का नाम, मोहम्मद शमी के बैक अप के रूप में शार्दुल ठाकुर को बुलाया गया

user-circle cricketcountry.com Written by Jay Jaiswal
Published: Dec 07, 2016, 04:27 PM (IST)
Edited: Dec 07, 2016, 04:28 PM (IST)

live cricket score, live score, live score cricket, india vs england live, india vs england live score, ind vs england live cricket score, india vs england 4th test match live, india vs england 4th test live, cricket live score, cricket score, cricket, live cricket streaming, live cricket video, live cricket, cricket live Mumbai
अजिंक्य रहाणे चोट की वजह से अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए टीम से बाहर हो गए हैं © Getty Images

चौथे टेस्ट से ठीक पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। मध्य क्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे प्रेक्टिस के दौरान हाथ में चोट लगने की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं। कर्नाटक के बल्लेबाज मनीष पांडे टीम में रहाणे की जगह शामिल किये गए हैं। रहाणे के प्रेक्टिस सेशन के दौरान गेंद हाथ में लगी बाद में जांच में उनके दाएं हाथ की छोटी अंगुली में फ्रेक्चर पाया गया। बीसीसीआई ने इस खबर की पुष्टि की और कहा कि अजिंक्य रहाणे के दाएं हाथ की छोटी अंगुली में फ्रेक्चर है और उनको इंग्लैंड के खिलाफ पेटीएम सीरीज 2016 के बाकि टेस्ट मैचों के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है। आज प्रेक्टिस सेशन के दौरान उनको गेंद से चोट लगी।

रहाणे इस सीरीज में अब तक बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्होंने इस सीरीज की 5 पारियों में मात्र 63 रनों का योगदान दिया था, लेकिन यह चोट ऐसे समय में आई है जब टीम पहले से ही खिलाड़ियों की चोट की वजह से परेशान है। मुंबई में होने वाले चौथे टेस्ट में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का खेलना भी संदिग्ध नजर आ रहा है, उनके बैक अप के रूप में मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई ने शमी की चोट पर कहा कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी चोट पर नजर बनाए हुए है और उनके खेलने पर फैसला चौथे टेस्ट मैच से पहले लिया जाएगा। [Also Read: भारत बनाम इंग्लैंड: चौथे टेस्ट में खेलेंगे पार्थिव पटेल]

विराट की कप्तानी वाली भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से बढ़त ले चुकी है। मु्ंबई में होने वाले तीसरे टेस्ट में जीत हासिल कर भारतीय टीम के पास सीरीज पर अपना कब्जा जमाने का मौका होगा।

TRENDING NOW

भारत:
मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली(कप्तान), पार्थिव पटेल, रविचन्द्रन अश्विन, रवीन्द्र जडेजा, जयंत यादव, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, अमित मिश्रा, करुण नायर, इशांत शर्मा, शार्दुल ठाकुर, मनीष पांडे।