भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाजों को दिया जा सकता है आराम
आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव को आराम दिया जा सकता है

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने अपना दबदबा कायम रखते हुए सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। अब खबर ये आ रही है कि भारतीय टीम अपने प्रमुख गेंदबाजों को आराम दे सकती है। भारतीय मैनेजमेंट रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और उमेश यादव को आराम देने का मन बना रहा है। इसके पीछे भारत के व्यस्त कार्यक्रम को वजह बताया जा रहा है। भारत को आगामी समय में 2017 के शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इसके बाद भारत को बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
खबरों के मुताबिक, मोहाली टेस्ट में भारत के गेंदबाजी आक्रमण को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में आराम दिया जा सकता है और इनके स्थान पर ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार सरीखे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। भारत के पूर्व बल्लेबाज और अब कमेंटेटर संजय मंजरेकर ने टीम मैनेजमेंट के इस फैसले का स्वागत किया है। आपको बता दें ये चारों ही खिलाड़ी फिलहाल भारत की जीत में अहम भूमिका निभा रहे हैं और मोहाली में इन चारों के योगदान ने टीम को जीत दिलाई थी। ये भी पढ़ें: विराट कोहली से भी बेहतर हो सकते हैं बाबर आजम
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद भारत को इंग्लैंड के ही खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर तीन मैचों की टी-20 सीरीज भी खेलनी है। भारत फिलहाल टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे चल रहा है और अगर सीरीज में बाकी बचे टेस्ट को वो ड्रॉ भी करा लेता है तो सीरीज अपने नाम कर लेगा।