×

चेन्नई टेस्ट में कुलदीप यादव को ना खिलाना हास्यापद फैसला: माइकल वॉन

पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल ना करने के फैसले की आलोचना की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Feb 06, 2021, 11:07 AM (IST)
Edited: Feb 06, 2021, 11:07 AM (IST)

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एक भी टेस्ट मैच नहीं खेल पाए भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मौका ना दिए जाने से ना केवल क्रिकेट फैंस बल्कि पूर्व दिग्गज माइकल वॉन भी काफी नाराज हुए। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वॉन ने रिस्ट स्पिनर कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में भारतीय टीम मैनेजमेंट की आलोचना करते हुए इसे ‘हास्यास्पद फैसला’ करार दिया।

कुलदीप पिछले तीन महीनों से भारतीय प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं, हालांकि ऑस्ट्रेलियाई दौरे में उन्हें केवल एक वनडे खेलने का मौका मिला था। चोट के कारण रविंद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में ज्यादातर पूर्व खिलाड़ियों का मानना था कि कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए।

वान ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘कुलदीप यादव को टीम में नहीं रखने का भारत का हास्यास्पद फैसला। अगर खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण उन्हें घरेलू पिचों पर खेलने का मौका नहीं मिल रहा है तो फिर वह कब खेलेगा।’’

India vs England: चेन्नई टेस्ट में कुलदीप यादव को मौका ना दिए जाने से हैरान हुए गौतम गंभीर

भारत ने गेंदबाजी ऑलराउंडर अक्षर पटेल के चोटिल होने के कारण बाहर हो जाने के बाद स्टैंड बाइ शाहबाज नदीम को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।

TRENDING NOW

कुलदीप ने भारत के लिए अब तक खेले 6 टेस्ट मैटों में 24 विकेट लिए थे। वो आखिरी बार जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सिडनी टेस्ट मैच में क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में खेलते नजर आए थे।