×

हार के बाद पिच की आलोचना के पीछे छुपना बंद करें जो रूट की टीम: ग्रीम स्वान

पूर्व इंग्लिश स्पिनर ग्रीम स्वान ने इंग्लिश बल्लेबाजों से स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अपने खेल को सुधारने का सुझाव दिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Feb 26, 2021, 04:23 PM (IST)
Edited: Feb 26, 2021, 04:23 PM (IST)

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान को लगता है कि भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मिली हार के बाद जो रूट की टीम को पिच की आलोचना के पीछे छुपने के बजाय अपने बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन स्वीकार करना होगा। पूर्व स्पिनर ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को स्पिन के खिलाफ अपने खेल पर और मेहनत करने पर ध्यान देना चाहिए।

साल 2012-13 के सफल भारत दौरे का हिस्सा रहे स्वान ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि इस हार के बाद इंग्लैंड टीम के ड्रेसिंग रूम में ईमानदारी के बातचीत होगी कि उन्हें इस मैच से क्या लेना है, क्या वो केवल पिच के बारे में बात करना चाहते हैं। मुझे पता है कि इंग्लैंड में इसे लेकर काफी चर्चा ह रही है, कई लोग ये बात कर रहे हैं कि ‘पिच ऐसी है, पिच वैसी है’। पिच दोनों टीमों के लिए एक जैसी थी।”

पूर्व गेंदबाज ने कहा, “इंग्लैंड ने मैच के आधे हिस्से में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन भारतीय टीम ने दूसरी पारी में उनके बेहतर गेंदबाजी की। उन्हें अगले हफ्ते भी इसी तरह की पिच मिलने वाली है। इसमें कोई दोराय नहीं है, इंग्लैंड को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।”

उन्होंने आगे कहा, “वो एक ही गलती बार बार नहीं कर सकते हैं। वो इन आरोपों के पीछे छिपने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं कि पिच बहुत ज्यादा टर्न हो रही है। ये बकवास है।”

स्वान ने ये भी कहा कि जब भारतीय टीम इंग्लैंड आती है तो उन्हें भी हरी घास वाली पिचों पर खेलने पड़ता है लेकिन वो इसकी शिकायत नहीं करते हैं।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “जब भारत इंग्लैंड आता है तो वो सीम वाली हरी पिच पर खेलते हैं और इसकी शिकायत नहीं करते, वो बेहतर होने की कोशिश करते हैं। विराट कोहली ने जेम्स एंडरसन का सामना करने के लिए कड़ी मेहनत की थी। इंग्लैंड को भी अश्विन और अक्षर का सामना करने के लिए मेहनत करनी होगी।”