इंग्लैंड ने भारत को 31 रन से हराया, सेमीफाइनल की उम्मीद बरकरार
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 337 रन का स्कोर खड़ा किया।
नमस्कार, क्रिकेटकंट्री हिंदी के आईसीसी विश्व कप 2019 के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज का मुकाबला अजेय टीम इंडिया और मेजबान इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाना है।
मैच प्रीव्यू
लगातार दो मैच हारकर इंग्लैंड टीम आज भारत के खिलाफ मैच में हर हालत में जीत हासिल करने के इरादे से उतरेगी। 8 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद इंग्लैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के उम्मीद बनाए रखने के टीम इंडिया के खिलाफ मैच जीतना होगा।
टीम इंडिया जो कि टूर्नामेंट में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है, इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया के बाद विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन सकती है। हालांकि आज का मैच जीतने के लिए भारतीय टीम को कुछ पहलुओं पर काम करना होगा।
IND vs ENG Dream11 Prediction: भारत-इंग्लैंड मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले पिछल दो मैच भारतीय टीम ने जीते जरूर हैं लेकिन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया की बल्लेबाजी की कमजोरी साफ नजर आई। शिखर धवन के चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद से रोहित शर्मा का बल्ला भी खामोश हैं। वहीं सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभाल रहे केएल राहुल अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में बदलने में नाकाम रहे हैं।
भारतीय टीम की बल्लेबाजी काफी हद तक कप्तान विराट कोहली पर टिकी है जो कि अब तक टूर्नामेंट में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। हालांकि मजबूत गेंदबाजी अटैक ने भारत को हमेशा हार से बचाया है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को बल्लेबाजी में सुधार करना होगा।