मैं कभी कपिल देव बनना नहीं चाहता था, मुझे पांड्या रहने दें'

पांड्या ने कहा, ‘‘मैं कभी कपिल देव बनना नहीं चाहता था। मुझे हार्दिक पांड्या ही रहने दें ।

By Cricket Country Staff Last Updated on - August 20, 2018 10:27 AM IST

इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट से दूसरे दिन भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पांच विकेट झटकर मेजबान को बैकफुट पर ला दिया। पांड्या के इस शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन की वजह से ही भारत ने इंग्लैंड को 161 रन पर ऑल आउट कर दिया।

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कहा है कि महान खिलाड़ी कपिल देव से उनकी तुलना बेमानी है और उन्हें इससे बख्शकर अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करने देना चाहिए । पांड्या के पांच विकेट की मदद से भारत ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड को पहली पारी में 161 रन पर आउट कर दिया। भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 124 रन बना लिए और अब उसके पास 292 रन की बढत हो गई है ।

Powered By 

पांड्या ने कहा, ‘‘तुलना ठीक है लेकिन समस्या तब होती है जब प्रदर्शन खराब होता है और लोग अचानक कहने लगते हैं कि यह वह नहीं है। मैं कभी कपिल देव बनना नहीं चाहता था। मुझे हार्दिक पांड्या ही रहने दें । मैं इसी मैं खुश हूं और हार्दिक पांड्या बनकर ही 40 वनडे और 10 टेस्ट खेले हैं, कपिल देव बनकर नहीं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ उन्होंने अपना दौर बनाया । मुझे हार्दिक पंड्या ही रहने दें । मेरी तुलना किसी से मत कीजिये। आप ऐसा नहीं करेंगे तो मुझे खुशी होगी ।’’

पांड्या ने अपने आलोचकों पर प्रहार करते हुए कहा ,‘‘ मैं उनके लिये नहीं खेलता । उन्हें इस तरह की बातें कहने के पैसे मिलते हैं जिसकी मैं परवाह नहीं करता । मैं अपने देश के लिये खेलता हूं । मैं सही खेल रहा हूं और मेरी टीम मुझसे खुश है तो कुछ और मायने नहीं रखता ।’’

(एजेंसी इनपुट)