×

अश्विन की वजह से हार्दिक पांड्या ने किया कमाल, झटके 5 विकेट

भारत ने अपनी पहली पारी में 329 रन बनाए। जवाब में इंग्‍लैंड 161 रन पर ऑलआउट हो गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 20, 2018 12:04 AM IST

नॉटिंघम टेस्‍ट में भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 329 रन बनाए तो इंग्‍लैंड पहली पारी में 161 रन पर ही ढेर हो गई। भारत को पहली पारी के आधार पर 168 रनों की लीड मिली। भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने इंग्‍लैंड के पांच विकेट निकाले। उन्‍होंने अपने टेस्‍ट करियर में पांच विकेट लेने का कारनामा पहली बार किया।

खिंचाव के कारण केवल एक ओवर डाल सके अश्विन

मैच में भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर आई। कप्‍तान विराट कोहली ने स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को आठवां ओवर डालने के लिए दिया। अश्विन ने इस ओवर में तीन रन दिए। इस दौरान वो अपने शरीर में खिंचाव महसूस करने लगे। 11वें ओवर आते-आते अश्विन की तकलीफ बढ़ने लगे, जिसके बाद वो ड्रेसिंग रूम में लौट गए। उनकी जगह रवींद्र जडेजा को फील्‍ड पर देखा गया। बाद में जानकारी मिली कि फिजियो अश्विन की खिंचाव की समस्‍या को देख रहे हैं।

25वें ओवर में पांड्या को थमाई गेंद

TRENDING NOW

अश्विन ने इसके बाद कोई ओवर नहीं डाला। विराट कोहली ने जिसके बाद 25वें ओवर में हार्दिक पांड्या को गेंद थमाई। उस वक्‍त इंग्‍लैंड का स्‍कोर तीन विकेट खोने के बाद 86 रन था। हार्दिक पांड्या ने पहली ही गेंद पर जो रूट को विकेट के पीछे केएल राहुल को आउट करा चलता किया। इसके बाद पांड्या का जादू पूरे सेशन के दौरान छाया रहा। हार्दिक पांड्या ने छह ओवर गेंदबाजी की, जिसमें पांच विकेट अपने नाम किए। जो रूट के बाद जोनी बेयरस्‍टो, क्रिस वोक्‍स, आदिल राशिद और स्‍टुअर्ट ब्रॉड पांड्या का शिकार बने।