रवींद्र जडेजा ने एलिस्टेयर कुक को पांचवी बार आउट किया
भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज के पांच मैचों में एलिस्टेयर कुक को पांच बार आउट कर चुके हैं रवींद्र जडेजा।

भारत बनाम इंग्लैंड चेन्नई टेस्ट में एक बार फिर एलिस्टेयर कुक सर जडेजा का शिकार बनें। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आए इंग्लैंड टीम ने पहला विकेट कीटन जेन्निंग्स के रूप में केवल 17 रन पर ही खो दिया। चेन्नई टेस्ट से सीरीज में वापसी कर रहे ईशांत शर्मा ने छठें ओवर में कीटन को मात्र एक रन के स्कोर पर पवेलियन वापस भेजा। वहीं इंग्लैंड टीम का दूसरा विकेट भी जल्दी ही गिरा। 23वें ओवर में जडेजा ने कुक को विराट कोहली के हाथों कैच कराया और इस सीरीज में पांचवी बार आउट किया। जडेजा इस सीरीज के पांच मैचों में अब तक कुक को पांच बार आउट कर चुके हैं। ये भी पढ़ें: भारत बनाम इंग्लैंड, पांचवा टेस्ट, चौथा दिन(लाइव ब्लॉग) हिंदी में
इस सीरीज में अब तक जडेजा के सामने खेलने में कुक को हमेशा परेशानी होती है। कोहली ने मैच की शुरूआत तो तेंज गेंदबाजों से करवाई लेकिन फिर वह अपनी सबसे सफल स्पिन जोड़ी अश्विन-जडेजा को लेकर आए और जडेजा ने फिर एक बार कुक को विकेट चटकाया। कुक एक बार फिर जडेजा के सामने भटके और 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। राजकोट टेस्ट की पहली पारी में जडेजा ने कुक को एलबीडबल्यू आउट किया था। वहीं विशाखापत्तनम टेस्ट की दूसरी पारी में भी कुक जडेजा का शिकार बनें। साथ ही वानखेड़े टेस्ट की दोनों पारियों में जडेजा ने ही कुक का विकेट चटकाया। ये भी पढ़ें: वानखेड़े टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने पूरे किए अपने 100 टेस्ट विकेट
अभी इस सीरीज के पांच मैचों में जडेजा ने कुक को पांच बार आउट कर उन्हें अपना ‘बनी’ बना लिया है। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अश्विन ने कप्तान केन विलियमसन को अपना बनी बनाया था और अब इंग्लैंड के खिलाफ जडेजा ने कप्तान कुक को साथ भी ऐसा ही किया। फिलहाल तो इंग्लैंड टीम 284 पर चार विकेट खोकर खेल रही है।