×

विराट कोहली ने जड़ा टेस्‍ट करियर का 23वां शतक, मजबूत स्थिति में भारत

भारत ने नॉटिंघम टेस्‍ट में अबतक 463 रन की बढ़त बना ली है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Aug 20, 2018, 09:43 PM (IST)
Edited: Aug 20, 2018, 09:47 PM (IST)

विराट कोहली ने इंग्‍लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेले जा रहे तीसरे टेस्‍ट मैच में अपने टेस्‍ट करियर का 23वां शतक बनाया। विराट कोहली ने अपनी पारी के दौरान 197 गेंदे खेली, जिसमें उन्‍होंने 103 रन बनाए। अपनी पारी में विराट कोहली ने 10 चौके लगाए। जिसके बाद वो 94वें ओवर में क्रिस वोक्‍स की गेंद पर एलबीडब्‍ल्‍यू आउट हो गए। मौजूदा समय में भारतीय टीम 99 ओवर के बाद 295/5 रन बनाकर खेल रही है। भारत ने इंग्‍लैंड पर 463 रन की बढ़त बना ली है।

विराट के साथ पहले और तीसरे टेस्‍ट में हुआ इत्‍तेफाक

विराट कोहली ने नॉटिंघम टेस्‍ट की पहली पारी में भी 97 रन की पारी खेली थी। दूसरी पारी में 103 रन बनाकर उन्‍होंने मैच में अपने 200 रन पूरे किए। विराट कोहली ने इससे पहले बर्मिंघम टेस्‍ट में भी 200 रन बनाए थे। सीरीज के पहले टेस्‍ट की पहली पारी में विराट ने 149 तो दूसरी पारी में 51 रन बनाए थे। ये इत्‍तेफाक ही है कि विराट कोहली ने पहले और तीसरे मैच में कुल 200 रन ही बनाए।

एक टेस्‍ट में 12वीं बार बनाए 200 या इससे अधिक रन

TRENDING NOW

विराट कोहली ने एक टेस्‍ट मैच में आज 12वीं बार 200 रन बनाने का कीर्तिमान अपने नाम किया। इस लिस्‍ट में श्रीलंका के कुमार संगकारा टॉप पर हैं। उन्‍होंने 17 बार एक टेस्‍ट में ये कारनामा किया। इसके बाद दूसरे नंबर पर बायन लारा (15), तीसरे स्‍थान पर सर डॉन ब्रेड मैन (14), चौथे स्‍थान पर रिकी पोंटिंग (13) तो पांचवें स्‍थान पर विराट कोहली (12) हैं। विराट से निचे पाकिस्‍तान के यूनिस खान 11 बाद एक टेस्‍ट मैच की दोनों पारियों में मिलाकर 200 या इससे ज्‍यादा रन बना चुके हैं।