'...फिर आपने उसे प्लेइंग 11 में ही क्यों रखा', कार्तिक ने गिल से पूछा सीधा-सपाट सवाल
ENG vs IND: भारत ने लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड की पारी को 465 रन पर समेट दिया. भारत को पहली पारी के आधार पर 6 रन की बढ़त मिली. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने 100 ओवर से ज्यादा गेंदबाजी की. हालांकि एक पेसर ऐसा भी रहा जिसने सिर्फ छह ओवर फेंके. और इस बात से दिनेश कार्तिक कप्तान शुभमन गिल से थोड़ा सा नाराज हैं.
भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक शुभमन गिल से जरा नाराज हैं. कार्तिक ने कप्तान गिल के शार्दुल ठाकुर को ढंग से इस्तेमाल नहीं किए जाने की बात करते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में सीरीज के पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को 465 रन पर ऑल आउट किया. और इसके लिए भारतीय गेंदबाजों ने 100.4 ओवर गेंदबाजी की. लेकिन शार्दुल ने इसमें से सिर्फ छह ओवर फेंके.
शार्दुल हालांकि अपने इन छह ओवरों में बहुत महंगे साबित हुए. उन्होंने अपने छह ओवरों में 38 रन दिए और कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए. भारतीय प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के लिए टीम मैनेजमेंट को नितिश कुमार रेड़्डी और शार्दुल ठाकुर में से किसी एक को चुनना था और इस बार बाजी शार्दुल के हाथ लगी.
शार्दुल के कम इस्तेमाल से नाराज कार्तिक ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद गिल की रणनीति पर सवाल उठाए.
उन्होंने क्रिकबज से कहा, ‘शार्दुल के फैसले पर टीम प्रबंधन को देखने की जरूरत है. अगर उन्हें उनकी गेंदबाजी पर भरोसा नहीं है तो वह उन्हें प्लेइंग इलेवन में रख ही क्यों रहे हैं? यह वाकई एक समस्या है. अगर आप एक गेंदबाज के तौर पर उन पर भरोसा नहीं करते हैं तो फिर आप उन्हें खिला ही क्यों रहे हैं? मैं समझ सकता हूं कि जब आप चार तेज गेंदबाजों के साथ खेलें तो आप शार्दुल को बराबर मौके नहीं दे सकते.’
इसके साथ ही कार्तिक ने शार्दुल की गेंदबाजी पर भी सवाल किए. उन्होंने कहा, ‘जब उसने गेंदबाजी की, तो बहुत अच्छी गेंदबाजी नहीं की. लेकिन जब आपने इतने ओवर फेंके हों और उसे सिर्फ छह ओवर देना यह अच्छा नहीं लगता. मुझे शार्दुल के लिए बुरा लग रहा है लेकिन मैं समझ सकता हूं कि शार्दुल क्या सोच रहे हैं. जब दूसरे गेंदबाज बॉलिंग कर रहे थे तो वह इंग्लैंड पर ज्यादा दबाव बनाने में समर्थ थे.’
ठाकुर के पास इंग्लैंड में खेलने का अनुभव है. उन्होंने 2021-22 में पांच में तीन टेस्ट मैच खेले थे. इसके साथ ही इंग्लैंड में 2021-2023 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे.