फाइनल मैच में गेंदबाजों ने दिलाई जीत: महेंद्र सिंह धोनी
फाइनल में अमित मिश्रा ने पांच खिलाड़ियों को आउट किया था

भारत ने आखिरी वनडे में न्यूजीलैंड को 190 रनों के भारी अंतर से करारी शिकस्त दी। वाईजैग में खेले गए आखिरी वनडे में भारत ने कीवी टीम की एक नहीं चलने दी और मात्र 79 रनों पर ढेर कर दिया। भारतीय गेंदबाजों ने कीवी बल्लेबाजों को मैदान पर टिकने का कोई अवसर नहीं दिया और एक-एक करके पूरी टीम को 79 पर समेट दिया। अमित मिश्रा, जयंत यादव और अक्षर पटेल ने बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया और टीम को जीत दिला दी।
जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा ‘इस जीत के सही हकदार गेंदबाज हैं, पिच से गेंदबाजों को मदद मिल रही थी। हमारे गेंदबाजों ने पिच से मिल रही मदद का पूरा फायदा उठाया और कीवी टीम को जल्द समेट दिया। हमारे गेंदबाजों ने परिस्थितियों के अनुसार गेंदबाजी की जिससे टीम को फायदा मिला। सीरीज से युवा खिलाड़ियों, केदार जाधव और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को बहुत कुछ सीखने को मिला। पिच पर ओस भी पड़ने लगी थी लेकिन हमारे गेंदबाजों ने टीम पर कोई दबाव नहीं बनने दिया। अमित मिश्रा ने शानदार गेंदबाजी की और विपक्षी खलिाड़ियों को कोई मौका नहीं दिया।’ ये भी पढ़ें: इन पांच खिलाड़ियों ने दिलाई टीम इंडिया को सीरीज
धोनी ने साथ ही कहा कि टीम ने एकजुट होकर खेला जिससे हमारे पक्ष में नतीजा आया। हमने फाइनल में कीवी टीम को एकतरफा अंदाजे में हरा दिया। हमारे खिलाड़ियों ने इस सीरीज से काफी कुछ सीखा है और भविष्य में वो और बेहतर करेंगे। सीखने के लिहाज से यह सीरीज काफी अहम थी, चार मैचों के बाद सीरीज बराबरी पर थी और अंतिम मैच में हमने बहुत अच्छा खेल दिखाया।