×

India vs NewZealand 2nd T20: भारत-न्यूजीलैंड दूसरे टी-20 मैच में क्या बारिश बनेगी विलेन, जानिये ताजा अपडेट

माउंट मॉन्गनुई में रविवार सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है. एक्यू वेदर के मुताबिक, मौसम के कारण मैच बाधित होने की बहुत ज्यादा संभावना है

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Nov 20, 2022, 09:25 AM (IST)
Edited: Nov 20, 2022, 09:25 AM (IST)

भारत और न्यूजीलैंड की टीम टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में आज आमने-सामने होगी. यह मैच माउंट मॉन्गनुई में भारतीय समयानुसार दोपहर 12.00 बजे से शुरू होगा. टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था

माउंट मॉन्गनुई में क्या है मौसम का हाल ?

माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मैच एक बार फिर बारिश मैच में खलल डाल सकती है. जानकारी के मुताबिक माउंट मॉन्गनुई में रविवार सुबह से ही लगातार तेज बारिश हो रही है. एक्यू वेदर के मुताबिक, मौसम के कारण मैच बाधित होने की बहुत ज्यादा संभावना है. माउंट मॉन्गनुई में तापमान के 16-20 डिग्री सेल्सियस है और उमस 70-80 फीसदी है. बता दें कि पहले टी-20 मैच वेलिंगटन में बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो सका था.

माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल के मैदान की बात करें तो यहां की बांउड्री काफी छोटी है, जिसकी वजह से हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलता है. यहां का औसत स्कोर 165 का है. टीम इंडिया की बात करें तो सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या को टीम की कमान दी गई है, वहीं उमरान मलिक, शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन जैसे युवा भी इस टीम का हिस्सा हैं, जिनके प्रदर्शन पर नजरें होगी.

यह भी पढ़ें:

सिलेक्टर्स बाहर क्या सीनियर खिलाड़ियों पर भी लटकी तलवार?

टीम इंडिया:

हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत, शुभमन गिल, इशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक.

न्यूजीलैंड की टीम:

TRENDING NOW

केन विलियम्सन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रेसवेल, डेवॉन कॉनवे (टी20 विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, डेरिल मिचेल, एडम मिल्ने, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर.