This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
भारतीय टीम की जीत पर साक्षी धोनी हुई नाराज!
भारतीय टीम ने निर्धारित लक्ष्य 15.5 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
Written by Cricket Country Staff
Published: Mar 20, 2016, 11:13 AM (IST)
Edited: Mar 20, 2016, 11:13 AM (IST)


भारतीय टीम ने शनिवार को कोलकाता में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर टी20 विश्व कप में लगातार 5वीं बार जीत दर्ज की। टीम इंडिया की इस जीत की खुशी में पूरा भारत जीत के जश्न में डूब गया और क्रिकेटप्रेमियों ने अपनी जीत की खुशी को जाहिर करते हुए जमकर पटाखे फोड़े। लेकिन टीम इंडिया की इस जीत के उत्सव से साक्षी धोनी को गुस्सा आ गया और उन्होंने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, “मेरे घर के बाहर लोग पटाखे फोड़ रहे हैं और शोर मचा रहे हैं। तुम लोग मेरी बेटी को नींद से जगा दोगे।” हालांकि ऐसी बात नहीं है कि साक्षी धोनी टीम इंडिया की इस जीत को लेकर खुश नहीं है बल्कि उन्होंने यह अपनी बेटी के कारण कहा जो जायज भी है। साक्षी ने बाद में ट्वीट करते हुए लिखा, “मैं अपनी बेटी को एक दिन भारत बनाम पाक मैच के बारे में बताऊंगी। अभी वह इसे समझने के लिए बहुत छोटी है। वह नहीं जानती कि उसके पापा आज क्या हैं।” भारत बनाम पाकिस्तान: फुल स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें…
Ppl outside my house …honking burning fire crackers …screaming …u guys r gonna wake up my daughter ….
— Sakshi Singh Dhoni (@SaakshiSRawat) March 19, 2016
TRENDING NOW
जाहिर है न्यूजीलैंड के हाथों पहला मैच हारने के बाद इस जीत ने टीम इंडिया को फिर से ट्रेक पर वापस ला दिया है। टीम इंडिया अब ग्रुप ए की अंक तालिका में 2 अंकों के साथ पाकिस्तान के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं न्यूजीलैंड टीम अपने दोनों मैच जीतकर अंक तालिका में 4 अंकों के साथ शीर्ष पर बनी हुई है। शनिवार को कोलाकाता में खेले गए वर्षाबाधित मुकाबले में टीम इंडिया टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम निर्धारित 18 ओवरों में 5 विकेट पर 118 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित लक्ष्य 15.5 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली ने नाबाद अर्धशतक जमाया और टीम इंडिया को जीत दिलवाई।