IND vs SL: स्पिनर्स न बने जी का जंजाल, भारत को तलाशना होगा कोई जवाब
भारतीय टीम को पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में स्पिनर्स के खिलाफ काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था. और दूसरे मैच में अगर उसे कुछ जलवा दिखाना है तो उसे लंकाई फिरकी गेंदबाजों की काट तलाशनी होगी.
कोलंबो: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच के बाद गौतम गंभीर की तारीफ तो की थी. लेकिन साथ ही एक हिदायत भी थी. हिदायत इस बात कि स्पिनर्स के लिए मददगार पिचों पर बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत है. यानी जहां गेंद टर्न लेती है वहां भारतीय बल्लेबाजी उतनी असरकार नजर नहीं आती. यह नजारा वनडे सीरीज के पहले मैच में भी देखने को मिला. जब 231 का टारगेट भी टीम इंडिया के लिए मुश्किल हो गया. मैच टाई रहा. भारतीय बल्लेबाज धीमी और टर्न लेती हुई पिचों पर श्रीलंकाई फिरकी गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते दिखे. और रविवार को सीरीज के दूसरे मैच में भारत को इस चुनौती का हल तलाशना होगा. धीमी और स्पिनर्स के लिए मददगार पिचों पर रन बनाने के मौके तलाशने होंगे.
भारत ने की थी मजबूत शुरुआत
शुक्रवार को श्रीलंका ने महज 230 रन बनाए थे. और भारत के लिए 231 का टारगेट किसी भी तरह मुश्किल नहीं लग रहा था. एक वक्त पर भारत का स्कोर तीन विकेट पर 130 रन था. और यहां से भारत की जीत पक्की लग रही थी. लेकिन यहां से जो मैच पलटा भारतीयट ीम के लिए मुश्किलें बढ़ती गईं.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शुरुआत आक्रामक अंदाज में की. लेकिन श्रीलंका के स्पिनर्स अपनी रणनीति पर टिके रहे. भारतीय बल्लेबाजी क्रम में विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज थे. इन बल्लेबाजों को स्पिनर्स के खिलाफ कामयाबी मिली है.
लंकाई स्पिनर्स कसते रहे शिकंजा
इन तीनों को किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. लेकिन वे खुलकर भी नहीं भी खेल पाए. कोहली पर बाएं हाथ के स्पिनर डुनिथ वेलालेज और लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने लगाम कसे रखी. पिच पर रफ्तार नहीं थी. और इन हालात में स्पिनर्स को खेलना आसान नहीं रहता. श्रीलंका के लिए उसके कप्तान चरित असलांका, जो मुख्य रूप से बल्लेबाज हैं, ने भी गेंदबाजी में हाथ आजमाया. और यह तरकीब काम कर गई. उन्होंने तीन विकेट लिए और मैच को टाई करवाया. भारतीय बल्लेबजाों को विकेट पर टिकने की जरूरत थी. लेकिन अधिकतर ऐसा नहीं कर पाए.
दूसरी तरफ श्रीलंका के पाथुम निसांका और वेलालेज ने दूसरे छोर पर विकेटों की झड़ी के बावजूद अर्धशतक जमा कर दिखाया कि इस तरह के विकेट पर किस तरह से बल्लेबाजी करनी चाहिए. उन्होंने कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर का प्रभावी ढंग से सामना किया.
फिरकी का रहा जलवा
शुभमन गिल सहित भारत के चार स्पिनरों ने 30 ओवर में 126 रन देकर चार विकेट लिए जबकि श्रीलंका की तरफ से स्पिन गेंदबाजों 37.5 ओवर किए और 167 रन देकर नौ विकेट लिए. भारतीय स्पिनरों को रन रोकने के साथ ही विकेट हासिल करने पर भी ध्यान देना होगा.
भारतीय टीम में हो सकता है बड़ा बदलाव
भारत बल्लेबाजी में एक बदलाव करके ऋषभ पंत या रियान पराग को मौका दे सकता है जिनका स्पिनर के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है. यह दोनों बल्लेबाज अपरंपरागत शॉट खेल कर उनकी लय बिगाड़ सकते हैं. वेलालेज ने वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल के खिलाफ स्कूप और रिवर्स स्वीप का अच्छा इस्तेमाल किया.
पराग स्पिनर की भूमिका भी निभा सकते हैं लेकिन यह देखना होगा कि भारतीय टीम प्रबंधन केवल एक मैच के बाद टीम में बदलाव करता है या नहीं क्योंकि हाल के दिनों में उसकी ऐसी रणनीति नहीं रही है.
टीम इस प्रकार है:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद. सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.
श्रीलंका: चरित असलांका (कप्तान), पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, निशान मदुश्का, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, अकिला धनंजय, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना , असिथा फर्नांडो.
मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होगा.