मैच से पहले 'हैरतअंगेज' बैटिंग प्रैक्टिस करते हैं के एल राहुल, देखें वीडियो
के एल राहुल को ए बी डीविलियर्स से मिली स्टंप से प्रैक्टिस करने की प्रेरणा

कर्नाटक के बल्लेबाज के एल राहुल बेहद ही कम समय में टीम इंडिया के भरोसेमंद ओपनर बन चुके हैं। कप्तान विराट कोहली हों या फिर टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री सभी के एल राहुल की प्रतिभा पर खासा भरोसा रखते हैं। भरोसा रखें भी क्यों ना, के एल राहुल ने अबतक बतौर ओपनर बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है। चोट के बाद कोलंबो टेस्ट में वापसी करने वाले के एल राहुल ने एक बार फिर अपने बल्ले से दिखाया कि आखिर टीम इंडिया उन पर इतना भरोसा क्यों करती है। के एल राहुल ने पहली पारी में शानदार 57 रन की पारी खेली। क्या आप जानते हैं के एल राहुल को लगातार मिल रही सफलता का राज क्या है? उनकी सफलता का राज उनका मैच से एक दिन पहले नेट्स पर विशेष अभ्यास।
स्टंप से बैटिंग प्रैक्टिस करते हैं के एल राहुल
आपको ये जानकर बेहद हैरानी होगी कि के एल राहुल मैच से एक दिन पहले बल्ले से नहीं स्टंप से प्रैक्टिस करते हैं। जी हां बीसीसीआई ने अपनी आधिकारिक साइट पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें के एल राहुल एक स्टंप से बल्लेबाजी का अभ्यास करते दिख रहे हैं। के एल राहुल ने अपनी स्टंप प्रैक्टिस पर खुलाता करते हुए कहा, ‘मैं काफी समय से एक स्टंप से बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहा हूं। मैंने ये प्रैक्टिस ए बी डीविलियर्स से सीखी। वो आरसीबी के नेट्स पर एक स्टंप से ही प्रैक्टिस करते थे। इससे मुझे गेंद को खेलने में आसानी होती है।’ विराट कोहली की कप्तानी में बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड, दुनिया के सभी कप्तान छूटे पीछे
के एल राहुल के स्टंप से अभ्यास पर बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने कहा, ‘हर बल्लेबाज अपने हिसाब से मैच की तैयारी करता है। स्टंप की चौड़ाई बहुत कम होती है और के एल राहुल उसी चौड़ाई से गेंद को खेलना पसंद करते हैं। के एल राहुल मैच से एक दिन पहले एक स्टंप से बल्लेबाजी का अभ्यास करना पसंद करते हैं। कुछ गेंदों को वो फुटवर्क के साथ खेलते हैं तो कुछ गेंदें वो बिना फुटवर्क के खेलते हैं। इसकी वजह सिर्फ कंधे और सिर को गेंद के नीचे लाना होता है। जिसके बाद अपने आप फुटवर्क सही हो जाता है।’