रोहित और राहुल के शतक, भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया
आईसीसी विश्व कप का 44वां लीग मैच आज भारत और श्रीलंका के बीच लीड्स में खेला जा रहा है।
नमस्कार, क्रिकेटकंट्री हिंदी के आईसीसी विश्व कप 2019 लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज हम भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले 44वें लीग मैच के लाइव अपडेट्स आप तक पहुंचाएंगे।
भारत और श्रीलंका टीमें आज विश्व कप 2019 का अपना आखिरी लीग मैच खेलेंगी। इस मैच के साथ श्रीलंका का विश्व कप में सफर खत्म हो जाएगा, जबकि भारतीय टीम सेमीफाइनल की तैयारियों मे जुट जाएगी।
भारतीय टीम आज के मैच में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाना चाहेगी। हालांकि टीम के प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ये बयान दे चुके हैं कि वो श्रीलंका के खिलाफ मैच में आराम नहीं लेंगे, लेकिन मुमकिन है कि टीम मैनेजमेंट कुछ सीनियर खिलाड़ियों को ब्रेक दे।
IND vs SL Dream11 Prediction: भारत-श्रीलंका मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
वहीं हाल ही में विश्व कप स्क्वाड के साथ जुड़े मयंक अग्रवाल जो कि मैच से एक दिन पहले नेट में काफी सक्रिय दिखे, आज के मैच की प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं। टूर्नामेंट के दौरान केवल फील्डिंग करते नजर आए स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा को भी आज के मैच में एक मौका देने में कोई हर्ज नहीं है। ये देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम आज किन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरती है।