भारत ने वेस्टइंडीज को 107 रन से रौंदा, सीरीज 1-1 से बराबर

सीरीज के पहले वनडे में विंडीज ने भारत को 8 विकेट से हराया था

By Gunjan Tripathi Last Updated on - December 18, 2019 8:29 PM IST

चेन्नई में मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम आज विशाखापत्तनम में वनडे सीरीज में वापसी करने की कोशिश करेगी। वहीं 1-0 से आगे चल रही वेस्टइंडीज के पास वनडे सीरीज पर कब्जा कर टी20 में मिली हार का बदला लेने का सुनहरा मौका है।

वाइजैग वनडे के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना है। मुमकिन है कि रिस्ट स्पिनर युजवेंद्र चहल आज प्लेइंग इलेवन में वापसी करें लेकिन उनके लिए केदार जाधव या रवींद्र जडेजा में से किसी एक खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ सकता है। ये फैसला कप्तान का होगा कि उन्हें ऑलराउंडर खिलाड़ी चाहिए एक पूर्ण गेंदबाज जो कि बीच के ओवरों में अहम विकेट दिला सके।

Powered By 

चेन्नई वनडे में धोनी की रणनीति अपनाने से चूके विराट कोहली

वेस्टइंडीज टीम विंनिंग इलेवन में शायद ही कोई बदलाव करना चाहे लेकिन इविन लुईस के फिट होने की स्थिति में उनका वापसी करना निश्चित है।


मैच- भारत बनाम वेस्टइंडीज, दूसरा वनडे

कहां खेला जाएगा मैच- डॉ वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम

मैच का समय- भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से

लाइव प्रसारण- स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 HD

लाइव स्ट्रीमिंग- हॉटस्टार एप


भारतीय स्क्वाड: विराट कोहली (कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, केदार जाधव, शिवम दूबे, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल, शार्दुल ठाकुर

वेस्टइंडीज स्क्वाड: शाई होप (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनील एम्बरीस, शिमरोन हेटमायर, रोस्टन चेज़, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, कीमो पॉल, हेडन वाल्श, खैरी पियरे, अल्जारी जोसेफ, जेसन होल्डर, एविन लुईस, शेल्डन कॉट्रेल, ब्रैंडन किंग