×

कटक वनडे में विराट कोहली के पास बारबती स्टेडियम में रिकॉर्ड सुधारने का मौका

भारतीय कप्तान बारबती स्टेडियम में खेले चार मैचों में मात्र 34 रन ही बना पाए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: Dec 22, 2019, 11:51 AM (IST)
Edited: Dec 22, 2019, 11:51 AM (IST)

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले सीरीज के निर्णायक तीसरे वनडे से पहले कटक के बाराबती स्टेडियम में कड़ा अभ्यास किया। कोहली आज के मुकाबले में बाराबती स्टेडियम में अपने रिकार्ड को सुधारना चाहेंगे। भारतीय कप्तान इस मैदान पर खेले सभी फॉर्मेट के चार मैचों में केवल 34 रन ही बना सके हैं।

वैकल्पिक नेट सेशन में कोहली ने काफी समय तक बल्लेबाजी की जिसमें उन्होंने मैदानी स्ट्रोक के अलावा हवा में भी शॉट भी खेले। कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई और विशाखापत्तनम में पहले दो मैचों में माक्र 4 रन बनाए हैं।

बाराबती स्टेडियम में इस भारतीय स्टार खिलाड़ी ने तीन वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में कुल 34 रन ही बनाए हैं। कोहली यहां श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर 2017 में खेले गए पिछले मैच (टी20 अंतरराष्ट्रीय) में नहीं खेले थे। वो सबसे पहले पैड लगाकर आए और उन्होंने करीब आधे घंटे तक बल्लेबाजी की और फिर थ्रो-डाउन अभ्यास किया।

कोच फिल सिमंस ने कहा- कटक वनडे से नतीजे से प्रभावित नहीं होगी वेस्टइंडीज क्रिकेट की दिशा

TRENDING NOW

भारतीय खिलाड़ी शाम में पड़ने वाली ओस से काफी चिंतित दिखे। जिससे निपटने के लिए फील्डिंग कोच आर श्रीधर के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों ने गीली गेंद से ट्रेनिंग की।