पोलार्ड ने छह छक्‍के लगाकर बनाया अर्धशतक, भारत के मिला 147 का लक्ष्‍य

दीपक चाहर ने तीन विकेट निकाल भारत को मैच में अच्‍छी शुरुआत दिलाई।

By Cricket Country Staff Last Updated on - August 6, 2019 11:07 PM IST

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच खेले जा रहे टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में कीरोन पोलार्ड 58(45) के अर्धशतक की मदद से मेजबान टीम ने 146/6 रन बनाए। पोलार्ड ने अपनी पारी में छह छक्‍के और एक चौका लगाया। अंत में रॉवमैन पॉवेल ने 22 गेंद पर नाबाद 32 रन बनाकर विंडीज को सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाया।

पढ़ें:- BCCI ने राहुल द्रविड़ के खिलाफ जारी किया नोटिस, मांगा दो सप्‍ताह में जवाब

Powered By 

मैच में दीपक चाहर और नवदीप सैनी का जलवा भी देखने को मिला। चाहर ने पहले चार ओवरों के दौरान ही वेस्‍टइंडीज के तीन विकेट निकाल भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। सैैैैनी को दो विकेट मिले।

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। विराट एंड कंपनी के लिए ये निर्णय सही साबित हुआ। सुनील नरेन महज दो रन बनाकर दूसरे ओवर में चाहर की गेंद पर नवदीप सैनी को आसान कैच दे बैठे। जिसके बाद चौथे ओवर की पहली गेंद पर इविन लुइस 10(11) और पांचवीं गेंद पर शिमरोन हेटमेयर 1(3) गेंदबाज चाहर का शिकार बने। दोनों ही बल्‍लेबाज एलबीडब्‍ल्‍यू आउट हुए।

पढ़ें:- भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, राहुल चाहर करेंगे डेब्‍यू

14 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद कीरोन पोलार्ड ने निकोलस पूरन 17(23) के साथ मिलकर 66 रन की अहम साझेदारी बनाई। 14वें ओवर में नवदीप सैनी ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्‍होंने पूरन को विकेट के पीछे रिषभ पंत के हाथों कैच आउट करवाया। अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद पोलार्ड 16वें ओवर में सैनी की गेंद पर बोल्‍ड हो गए। नए बल्‍लेबाज कार्लोस ब्रेथवेट भी महज 10 रन का योगदान ही दे पाए। मैच में डेब्‍यू करने वाले राहुल चाहर ने अपना पहला विकेट ब्रेथवेट के रूप में लिया।