×

BCCI ने राहुल द्रविड़ के खिलाफ जारी किया नोटिस, मांगा दो सप्‍ताह में जवाब

भारतीय टीम के पूर्व बल्‍लेबाज राहुल द्रविड़ मौजूदा समय में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के अध्‍यक्ष हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 6, 2019 10:27 PM IST

पूर्व भारतीय कप्तान और वर्तमान में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के क्रिकेट संचालन प्रमुख राहुल द्रविड़ को बीसीसीआई के आचरण अधिकारी ने उनके खिलाफ लगाये गये हितों के टकराव के आरोपों पर नोटिस जारी किया है।

बीसीसीआई के लोकपाल और आचरण अधिकारी न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) डीके जैन ने मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के आजीवन सदस्य संजीव गुप्ता की शिकायत पर नोटिस जारी किया है।

देखें:- IND vs WI, 3rd T20I, Live Streaming

गुप्ता की शिकायत के अनुसार द्रविड़ कथित हितों के टकराव के दायरे में आते हैं जो कि एनसीए निदेशक होने के साथ इंडिया सीमेंट ग्रुप के उपाध्यक्ष भी हैं। इंडियन सीमेंट के पास आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स का स्वामित्व है।

न्यायमूर्ति जैन ने कहा, ‘‘हां मैंने शिकायत मिलने के बाद पिछले सप्ताह राहुल द्रविड़ को नोटिस भेजा था। उन्हें हितों के टकराव के आरोपों का जवाब देने के लिये दो सप्ताह का समय दिया गया है। उनके जवाब के आधार पर मैं फैसला करूंगा कि यह मामला आगे बढ़ाना है या नहीं।’’

पढ़ें:- भारत ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, राहुल चाहर करेंगे डेब्‍यू

संभावना है कि द्रविड़ 16 अगस्त को अपना जवाब भेजेंगे और अगर न्यायमूर्ति जैन को लगता है तो फिर उन्हें सुनवाई के लिये उपस्थित होना पड़ सकता है।

TRENDING NOW

गुप्ता वही व्यक्ति हैं जिन्होंने सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के खिलाफ क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य होने के साथ साथ आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों से जुड़े होने पर हितों के टकराव की शिकायत दर्ज करायी थी।