एंटीगा टेस्ट: वेस्टइंडीज ने टी ब्रेक तक 82 रन पर 3 विकेट गंवाए
भारत ने पहली पारी में 297 रन बनाए
रविंद्र जडेजा की अर्धशतकीय पारी से पहली पारी में मजबूत स्कोर बनाने वाले भारत ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन वेस्टइंडीज को टी ब्रेक से पहले तीन करारे झटके दिए।
पढ़ें: हितों के टकराव मुद्देे पर गांगुली ने दिया रिकी पोंटिंग का उदाहरण
वेस्टइंडीज ने भारत के 297 रन के जवाब में दूसरे दिन चाय काल तक तीन विकेट पर 82 रन बनाए हैं। वह अभी भारत से 215 रन से पीछे है। चाय के विश्राम के समय डेरेन ब्रावो 18 और रोस्टन चेज दस रन पर खेल रहे थे। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जडेजा ने एक – एक विकेट लिया है।
भारत ने अजिंक्य रहाणे (81) के बाद जडेजा (58) के अर्धशतक से शीर्ष क्रम लड़खड़ाने के बावजूद अपनी पहली पारी में दमदार स्कोर बनाया। जडेजा ने अपनी पारी में 112 गेंदे खेली तथा छह चौके और एक छक्का लगाया ता अपनी पारी के दौरान इशांत (19) के साथ आठवें विकेट के लिये 60 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी ने जसप्रीत बुमराह और इशांत को कुशलता से खेला लेकिन शमी ने आते ही भारत को पहली सफलता दिलायी। विराट कोहली ने आठवें ओवर में पहले बदलाव के रूप में शमी को गेंद थमाई जिनकी ऑफ स्टंप से बाहर जाती फुल लेंथ गेंद को जॉन कैंपबेल (23) ने अपने विकेटों पर खेल दिया।
पढ़ें: दलीप ट्रॉफी: करुण नायर की नाबाद 92 रन की पारी से इंडिया रेड मजबूत स्थिति में
इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने दबाव बनाया क्योंकि शुरू से केवल कैंपबेल ने स्कोर बोर्ड चलायमान रखा था। उनके साथी सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट (14) ने एक घंटे से भी अधिक समय तक क्रीज पर जमे रहे लेकिन लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे। इशांत ने अपनी ही गेंद पर उनके स्ट्रेट ड्राइव को खूबसूरती में कैच में तब्दील करके भारत को दूसरी सफलता दिलाई।
जडेजा ने 17वें ओवर में गेंद संभाली और आते ही दबाव बनाना शुरू कर दिया। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे समर्थ ब्रूक्स (11) को लंबी पारी नहीं खेलने दी। उनकी आर्म बॉल को ब्रूक्स समझ नहीं पाये जो उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर रिषभ पंत के पांव से लगकर पहली स्लिप में रहाणे के पास चली गई। स्कोर तीन विकेट पर 50 रन हो गया।
ब्रावो और चेज ने यहां से अच्छी जिम्मेदारी संभाली। ब्रावो ने इस बीच जडेजा पर लांग आन क्षेत्र में खूबसूरत छक्का भी लगाया। इससे पहले भारत ने सुबह छह विकेट पर 203 रन से आगे खेलना शुरू किया और दूसरे ओवर में ही विकेटकीपर बल्लेबाज पंत (24) का विकेट गंवा दिया जो अपने कल के स्कोर में केवल चार रन जोड़ पाए।
वेस्टइंडीज की तरफ से केमार रोच सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 66 रन देकर चार विकेट लिए। गैब्रियल ने 71 रन देकर तीन, रोस्टन चेज ने 58 रन देकर दो और होल्डर ने 36 रन देकर एक विकेट लिया।