×

INDW vs ENGW: मंधाना के तूफानी शतक में इंग्लैंड उड़ी, भारत ने 97 रन से दर्ज की बड़ी जीत

इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ के खिलाफ स्मृति मंधाना ने बल्ले से जबरदस्त धमाका किया है. उन्होंने दमदार शतक लगाकर भारत को 97 रन से जीत दिलाई.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Jun 28, 2025, 10:52 PM (IST)
Edited: Jun 28, 2025, 10:52 PM (IST)

IND Womens Beat Eng: कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना (112) के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक के बाद पदार्पण करने वाली स्पिनर श्री चरणी (12 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने शनिवार को यहां पहले मैच में इंग्लैंड को 97 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल की. यह महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार है.

मंधाना इस तरह हर प्रारूप में शतक जड़ने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं. उनकी यह पारी टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की सर्वश्रेष्ठ पारी है. मंधाना ने इस तरह हरमनप्रीत कौर की 103 रन की पारी को पीछे छोड़ दिया.

शुरू से ही आक्रामक रवैया अख्तियार करने वाली मंधाना की 15 चौके और तीन छक्के जड़ित 62 गेंद की पारी की बदौलत भारत ने पांच विकेट पर 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. यह इंग्लैंड में भारतीय महिला टीम का टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च स्कोर भी है.

भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की टीम को शुरू से ही दबाव में ला दिया और पावरप्ले तक उसके तीन विकेट झटक लिए. कप्तान नैट साइवर ब्रंट (66 रन) के अर्धशतक के बावजूद मेजबान टीम 14.5 ओवर में 113 रन ही बना सकी.

बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरणी ने एलिस कैप्से के रूप में अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल किया. इस 20 साल की गेंदबाज ने 3.5 ओवर में 12 रन देकर चार विकेट झटके.

TRENDING NOW

दीप्ति शर्मा ने तीन ओवर में 32 रन देकर दो और राधा यादव ने दो ओवर में 15 रन देकर दो विकेट झटके. अमनजोत कौर और अरूधंती रेड्डी ने एक एक विकेट झटके.