×

15 अगस्त के दिन भारत ने खेला था यादगार मैच, लॉर्ड्स में इंग्लैंड को चटाई थी धूल

भारतीय क्रिकेट टीम ने 15 अगस्त के दिन कई मैच खेले हैं, मगर साल 2021 में लॉर्ड्स में खेला गया मैच भारतीय क्रिकेट फैंस को लंबे समय तक याद रहेगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Aug 15, 2024, 07:47 AM (IST)
Edited: Aug 15, 2024, 07:56 AM (IST)

भारत आजादी की 78वीं वर्षगांठ मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस के अवसर देश भर में उत्साह का माहौल है. 15 अगस्त का दिन हमारे लिए खास रहा है, इस मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम ने भी फैंस को एक बार जीत का तोहफा दिया था. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को उसके घर में घुसकर लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में धूल चटाई थी.

भारतीय क्रिकेट टीम ने 15 अगस्त के दिन कई मैच खेले हैं, मगर साल 2021 में लॉर्ड्स में खेला गया मैच भारतीय क्रिकेट फैंस कभी भूल नहीं सकते. यह मैच 12 अगस्त से 16 अगस्त के बीच खेला गया था और भारत-इंग्लैंड सीरीज का दूसरा मैच था. भारत ने इंग्लैंड को इस मैच में 151 रन से हराया था. भारतीय टीम की इस जीत में केएल राहुल के शतक के अलावा मोहम्मद सिराज की धारदार गेंदबाजी (08 विकेट) ने प्रमुख भूमिका निभाई.

राहुल- सिराज के आगे इंग्लैंड ने किया था सरेंडर

इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल के 129 रन और रोहित शर्मा के 83 रन की मदद से पहली पारी में 364 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने जो रूट के नाबाद 180 रन और जॉनी बेयरस्टो के 57 रन की मदद से 391 रन बना लिए. मोहम्मद सिराज ने चार और इशांत शर्मा ने तीन विकेट लिए. इंग्लैंड को पहली पारी में 27 रन की लीड मिली. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अजिंक्य रहाणे के 61 रन और मोहम्मद शमी के नाबाद 56 रन की मदद से आठ विकेट पर 298 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इंग्लैंड को दूसरी पारी में जीत के लिए 272 रन का लक्ष्य था, इंग्लैंड की टीम मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह के आगे सिर्फ 120 रन पर ढेर हो गई.

ड्रॉ पर खत्म हुई थी सीरीज

इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था. हालांकि पांच मैचों की यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुआ था.

TRENDING NOW

भारतीय मेंस क्रिकेट टीम ने 15 अगस्त पर अलग-अलग समय पर 6 मैच खेले हैं, जिसमें चार मैच इंग्लैंड और दो मैच श्रीलंका के खिलाफ है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी 15 अगस्त के मौके पर इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले हैं.