Mayank Agarwal: बिलकुल रिस्क नहीं लेने का बाबा... फ्लाइट में हादसे के बाद मयंक अग्रवाल ने उठाया एहितायती कदम

मयंक अग्रवाल को उस घटना के बाद काफी परेशानी से गुजरना पड़ा था. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती भी रहना पड़ा था. अग्रवाल ने उस घटना के बाद एहतियाती कदम उठाया है.

By Bharat Malhotra Last Updated on - February 20, 2024 8:11 AM IST

नई दिल्ली: मयंक अग्रवाल अब खुद अपनी पानी की बोतल लेकर चलते हैं. भारतीय क्रिकेटर के साथ बीते महीने एक हादसा हो गया था जिसके बाद उन्होंने ऐसा करने का फैसला किया. इस घटना ने उन्हें अस्पताल पहुंचा दिया था. वह काफी बीमार हो गए थे और उससे उबरने में उन्हें काफी वक्त भी लगा था.

दरअसल, कर्नाटक रणजी टीम के कप्तान अग्रवाल जब त्रिपुरा के खिलाफ मैच खेलने के बाद हवाई जहाज में बैठे तो उन्होंने गलती से अपनी सीट पर रखी बोतल से कुछ पी लिया था. मयंक ने उसे पानी समझा था लेकिन वह सफाई में इस्तेमाल होने वाला तरल पदार्थ था. इसके बाद उन्हें फौरन आईसीयू में भर्ती करवाया गया था.

Powered By 

अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की और लिका, ‘बिलकुल रिस्क नहीं लेने का रे बाबा.’

अग्रवाल जब त्रिपुरा से दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे जब यह हादसा हुआ था. फ्लाइट के उड़ान भरने से कुछ समय पहले ही अग्रवाल को परेशानी हुई. उन्होंने गलती से जिस पाउच को पानी समझकर पी लिया था उससे उन्हें परेशानी होने लगी थी.

इसके बाद अग्रवाल को फौरन स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. और अग्रवाल का इलाज किया गया. अग्रवाल को तब शक हुआ जब उनके पेट में दर्द हुआ, शरीर पर सूजन आने लगी और मुंह में छाले हो गए. पूरे मामले के बाद अग्रवाल ने अपने मैनेजर के जरिए शिकायत दर्ज करवाई ताकि मामले की आगे जांच हो सके.