IND vs ENG: कर्म अपना वक्त... इंग्लैंड सीरीज से पहले मुकेश कुमार का पोस्ट, फैंस ने कहा- हर्षित राणा से तो...
मुकेश कुमार को भारत के इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया. हालांकि वह इंडिया-ए टीम का हिस्सा थे. जहां उनका प्रदर्शन ठीक रहा था. हालांकि इसके बाद भी उनके साथ इंडिया-ए के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ मैच में खेलने वाले हर्षित राणा को सीनियर टीम का हिस्सा बनाया गया है.
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार चर्चा में हैं. अपने खेल की वजह से नहीं बल्कि इंस्टाग्राम पर लगाई गई एक क्रिप्टिक स्टोरी की वजह है. मुकेश को इंग्लैंड दौरे पर खेले जाने वाला पांच टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया है. और स्टोरी को देखकर यह कयास लगाया जा रहा है कि वह इस बात से नाराज हैं. 31 साल के इस पेसर ने बुधवार को यह स्टोरी साझा की. इससे एक दिन पहले ही हर्षित राणा को भारत की मुख्य टीम का हिस्सा बनाया गया था.
मुकेश की इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, ‘कर्मा अपना वक्त लेता है. आपको हमेशा इससे बचकर रहना होता है. कर्मा कभी माफ नहीं करता. और हमेशा वापस आता है.’ दाएं हाथ के इस पेसर ने हालांकि किसी का नाम नहीं लिया. लेकिन इस पोस्ट के कई मायने लगाए जा रहे हैं. खास तौर पर जिस वक्त पर इस पोस्ट को साझा किया गया है इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हालिया घटनाक्रम से इसका लेना-देना है.
भारत ने इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान मई में किया. हालांकि उन्हें इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अनाधिकारिक टेस्ट मैचों के लिए भारत-ए टीम का हिस्सा बनाया गया. पहला मैच 30 मई से 2 जून के बीच कैंटरबरी में खेला गया. इसमें उन्होंने 92 रन देकर तीन विकेट लिए. सीमिंग परिस्थितियों में उनके हुनर को सराहा गया.
हालांकि 20 जून से शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए बीसीसीआई ने हर्षित राणा को सीनियर टीम के साथ जोड़ा. राणा भी इंडिया-ए के लिए उस मैच में खेले थे. उन्होंने 99 रन देकर एक विकेट लिया था. इस फैसले की कई जानकार आलोचना कर रहे हैं.
इसके साथ ही हरियाणा के पेसर अंशुल कम्बोज को नजरअंदाज करना भी फैंस को नागवार गुजर रहा है. कम्बोज साल नवंबर 2024 में उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होने रणजी ट्रॉफी में केरल के खिलाफ सभी 10 विकेट अपने नाम किए थे.
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नितिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा
भारत का इंग्लैंड दौरे पर कार्यक्रम
मैच | मैदान | तारीख | समय (IST) |
इंग्लैंड बनाम भारत, पहला टेस्ट | हेडिंग्ले, लीड्स | 20-24 जून | 3:30 PM |
इंग्लैंड बनाम भारत, दूसरा टेस्ट | एजबेस्टन, बर्मिंगम | 2-6 जुलाई | 3:30 PM |
इंग्लैंड बनाम भारत, तीसरा टेस्ट | लॉर्ड्स, लंदन | 10-14 जुलाई | 3:30 PM |
इंग्लैंड बनाम भारत, चौथा टेस्ट | ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर | 23-27 जुलाई | 3:30 PM |
इंग्लैंड बनाम भारत,पांचवां टेस्ट | द ओवल. लंदन | 31 जुलाई-4 अगस्त | 3:30 PM |