×

BGT: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इस दिन होगा टीम का ऐलान, 2 ऑलराउंडर्स पर खेल सकते हैं दांव

भारत को ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस दौरे के लिए 28 अक्टूबर को भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है. चर्चा है कि तेज गेंदबाज ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को इस टीम में जगह मिल सकती है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Oct 23, 2024, 08:29 AM (IST)
Edited: Oct 23, 2024, 08:29 AM (IST)

नई दिल्ली: हार्दिक पंड्या टेस्ट क्रिकेट से दूर हैं. और ऐसे में भारत को एक पेस बॉलिंग ऑलराउंडर की कमी लंबे समय से खल रही है. अब उम्मीद है कि नीतीश कुमार रेड्डी यह जगह भर सकते हैं. अगले हफ्ते चयनकर्ता बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकते हैं. भारत को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.

खबरों की मानें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में खेले जाने वाले टेस्ट के बाद टीम का सिलेक्शन होगा. और वहीं तय होगा कि क्या नीतीश कुमार रेड्डी को पेस बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया ले जाया सकता है या नहीं. रेड्डी के साथ ही शार्दुल ठाकुर का नाम भी चर्चा में है. समाचार एजेंसी पीटीआई की मानें तो 28 अक्टूबर, सोमवार को टीम का ऐलान किया जा सकता है.

21 साल के रेड्डी ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कमाल का खेल दिखाया. इसके बाद उनका सिलेक्शन बांग्लादेश के खिलाफ इसी महीने की शुरुआत में हुई टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए किया गया. अपने दूसरे ही मैच में वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए. रेड्डी भारत ए की उस टीम में भी शामिल हैं जो इस साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी.

भारत को ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैच खेलने हैं. सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में होगी. सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 3 जनवरी 2025 से सिडनी में होगा. इस दौरे पर भारतीय टीम इंडिया ए के खिलाफ भी खेलेगी. इसके साथ ही उसे कई नेट बॉलर्स की भी जरूरत होगी.

TRENDING NOW

भारत इकलौती एशियाई टीम है जिसने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती है. टीम इंडिया ने ऐसा एक बार नहीं बल्कि कई लगातार दो बार किया है. भारत ने 2018-19 में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती थी. इसके बाद अगली बार 2021-22 में उसने सीरीज पर कब्जा किया. तब चार मैचों की सीरीज हुआ करती थी जिसे भारतीय टीम ने 2-1 से जीती थी. ऑस्ट्रेलिया ने भआरत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2014-15 से नहीं हराया है.