×

BGT में शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में फंसी, घर वापसी का नहीं मिल रहा टिकट

Indian Team Stuck in Australia: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को 3-1 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया हर डिपार्टमेंट में फेल नजर आई. फैंस को उम्मीद थी कि भारतीय टीम सिडनी में खेला गया आखिरी मुकाबला जीतकर ट्रॉफी को ड्रॉ पर रोक लेगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ और...

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Jan 06, 2025, 12:34 PM (IST)
Edited: Jan 06, 2025, 12:34 PM (IST)

Indian Team Stuck in Australia: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम को 3-1 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया हर डिपार्टमेंट में फेल नजर आई. फैंस को उम्मीद थी कि भारतीय टीम सिडनी में खेला गया आखिरी मुकाबला जीतकर ट्रॉफी को ड्रॉ पर रोक लेगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ और भारत को इस मैच में भी हार का सामना करना पड़ा.

टीम इंडिया को बीजीटी में मिली हार के बाद भी परेशानियां कम नहीं हुई है. दरअसल, भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली शिकस्त के बाद ऑस्ट्रेलिया में फंस गई है. टीम को घर वापस आने का टिकट नहीं मिल रहा है.

ऑस्ट्रेलिया में फंसी टीम इंडिया

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम को घर वापसी का टिकट नहीं मिल पाया है. टीम इंडिया के टिकट का इंतजाम किया जा रहा है. भारत को पहले 8 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया से वापस लौटना था लेकिन सिडनी टेस्ट 2 दिन पहले खत्म होने के कारण यह संकट गहरा गया है. अब भारत को 8 जनवरी से पहले लौटना है. फिलहाल टीम इंडिया के लॉजिस्टिक्स मैनेजर टिकट को लेकर काम कर रहे हैं. भारत आने का टिकट मिलने के साथ ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से तुरंत वापसी का उड़ान भर लेगी. इससे यह भी साफ है कि भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी एक साथ भारत वापसी नहीं कर पाएंगे. ऑस्ट्रेलियाई रवानगी के दौरान भी टीम के खिलाड़ी एक साथ नहीं जा पाए थे.

TRENDING NOW

10 साल बाद भारत को मिली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार

भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 10 साल के लंबे इंतजार के बाद हार का सामना करना पड़ा है. इस दौरे पर भारतीय टीम की कई कमजोरियां सामने आई. खासतौर पर टॉप ऑर्डर के फ्लॉप प्रदर्शन ने भारत की लुटिया डुबा दी. एक भी मुकाबले में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के सभी बल्लेबाज प्रदर्शन नहीं कर पाए. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली हार के साथ ही टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दौड़ से भी बाहर हो गई.