×

दर्शक अब दूरदर्शन पर भी उठा सकेंगे भारतीय क्रिकेट टीम के मैच का लुत्फ

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने निजी प्रसारणकर्ताओं को जारी किया दिशा-निर्देश

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Oct 27, 2016, 02:41 PM (IST)
Edited: Mar 21, 2017, 07:42 PM (IST)

TRENDING NOW

भारतीय सीमित ओवरों के कप्तान एमएस धोनी और उप कप्तान विराट कोहली © Getty Images
भारतीय सीमित ओवरों के कप्तान एमएस धोनी और उप कप्तान विराट कोहली © Getty Images

दूरदर्शन पर मैच देखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है। निजी प्रसारणकर्ता चैनलों को सभी वनडे मैचों, टी-20 मैचों और बड़ी टीमों के साथ टेस्ट मैच की लीइव फीड दूरदर्शन के साथ बांटनी होगी। इसके साथ ही पुरुष विश्वकप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइल और फाइनल भी दूरदर्शन में दिखा होगा। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सभी निजी चैनलों को को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। खबरों के मुताबिक निजी चैनलों को दूरदर्शन के साथ लाइव फीड बांटनी होगी और इसके साथ ही विज्ञापन के जरिए होने वाली कमाई के लिए भी एक रास्ता तैयार किया जाएगा। इस खबर के बाद उन सभी लोगों को खुश होने का मौका मिल गया है, जो डीटीएच फ्री सर्विस से जुड़े हुए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के शुरुआती मैचों को दूरदर्शन पर नहीं दिखाया गया था, जिसके बाद कई लोगों में रोष देखा गया था। लेकिन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के इस फैसले के बाद लोगों को खुश होने का अवसर प्राप्त हो गया है। ये भी पढ़ें: भारतीय टीम के पांच ‘विलेन’ जिनकी वजह से हार गई टीम इंडिया आपको बता दें, पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 2-2 की बराबरी पर हैं, सीरीज के चौथे मैच में न्यूजीलैंड ने वापसी करते हुए भारतीय टीम को 19 रनों से करारी शिकस्त दी थी। इससे पहले तीसरे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई थी लेकिन चौथे मैच में जीत दर्ज कर कीवी टीम ने सीरीज में वापसी कर ली। सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच शनिवार को विशाखापट्नम में खेला जाएगा।