हार के बावजूद द.अफ्रीकी कप्तान डी कॉक ने टीम के युवा खिलाड़ियों को सराहा

डी कॉक ने मोहाली में बुधवार को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में अर्धशतकीय पारी खेली

By Indo-Asian News Service Last Updated on - September 19, 2019 11:36 AM IST

दक्षिण अफ्रीकी टी-20 टीम के कप्तान क्विंटन डी कॉक ने दूसरे मैच में भारत के हाथों मिली हार के बावजूद अपने युवा साथियों की जमकर तारीफ की।

पढ़ें: T20 ट्राई सीरीज: महमूदुल्लाह के अर्धशतक ने बांग्लादेश को फाइनल में पहुंचाया

Powered By 

डी कॉक ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि उनके साथी तीसरे और अंतिम मैच में अच्छा खेलते हुए सीरीज में बराबरी करने में सफल रहेंगे। पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने अपने कप्तान के 52 रन की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट पर 149 रन बनाए।

जवाब में भारत ने कप्तान विराट कोहली के नाबाद 72 रन की बदौलत सात विकेट से जीत हासिल कर ली।

इस मैच में टेंबा बावुमा  के अलावा एनरिच नोटर्जे और बोर्न फोट्यूइन ने पदार्पण किया। मेहमान टीम आईसीसी विश्व कप के लीग स्तर से बाहर होने के बाद खुद को फिर से संगठित करने में जुटी है।

पढ़ें: पेसर काइल एबोट ने 17 विकेट लेकर बनाया ये नया कीर्तिमान

मैच के बाद डी कॉक ने कहा, ‘हमारी शुरुआत अच्छी रही। पारी के अंतिम क्षणों में हमने गेंदबाजी भी अच्छी की। भारतीय टीम ने हालात का हमसे बेहतर इस्तेमाल किया।’

डी कॉक ने कहा, ‘पहली बार खेल रहे कुछ युवाओं पर काफी दबाव था। इन लोगों ने दुनिया की सबसे अच्छी टीमों में से एक के खिलाफ इस दबाव को बखूबी झेला।’

डी कॉक ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी टीम बेंगलुरू में रविवार को होने वाले तीसरे और अंतिम मुकाबले में जीत हासिल करते हुए सीरीज में बराबरी हासिल कर लेगी।

कप्तान ने कहा, ‘मैं विकेट पर जाने के लिए काफी उतावला था। मुझे आशा है कि मेरे युवा साथी इस हार को भुलाकर नए सिरे से शुरुआत करेंगे और बेंगलुरू में जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी करेंगे।’ सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण वह मैच रद्द कर दिया गया था।