This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
पेसर काइल एबोट ने 17 विकेट लेकर बनाया ये नया कीर्तिमान
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एबोट ने पहली पारी में 9 जबकि दूसरी पारी में 8 विकेट चटकाए
Written by Cricket Country Staff
Published: Sep 19, 2019, 09:45 AM (IST)
Edited: Sep 19, 2019, 09:45 AM (IST)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज काइल एबोट ने काउंटी चैम्पियनशिप में हैंपशॉयर की ओर से खेलते हुए एक मैच में समरसेट के खिलाफ 17 विकेट लिए। एबोट का ये प्रदर्शन फर्स्टक्लास क्रिकेट में किसी गेंदबाज का 63 साल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
पढ़ें: कप्तान कोहली और शास्त्री ने क्यूरेटर दलजीत सिंह को किया सम्मानित
एबोट ने 86 रन देकर 17 विकेट लिए। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड इंग्लैंड के स्पिनर जिम लेकर के नाम है जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1956 में 90 रन देकर 19 विकेट लिए थे।
History made in England!
Kyle Abbott has just taken astonishing match figures of 17/86 for Hampshire against Somerset in the County Championship 🤯
They’re the best match figures in first-class cricket since Jim Laker’s 19/90 in 1956. pic.twitter.com/gGvfPw8U3L
— ICC (@ICC) September 18, 2019
एबोट ने पहली पारी में 9 जबकि दूसरी पारी में 8 विकेट अपने नाम किए। इस चैम्पियनशिप में 80 साल में पहली बार किसी गेंदबाज ने 17 विकेट लिए हैं।
पढ़ें: विराट की तूफानी पारी के सामने अफ्रीकी टीम ने टेके घुटने, 7 विकेट से जीता भारत
हैंपशॉयर और समरसेट के बीच काउंटी चैंपियनशिप डिविजन वन का मैच साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला गया। हैंपशॉयर ने लियाम डॉसन के शतक की बदौलत पहली पारी में 10 विकेट खोकर 196 रन बनाए। इसके जवाब में समरसेट की टीम महज 142 रन पर ऑलआउट हो गई।
TRENDING NOW
दूसरी पारी में हैंपशॉयर ने कप्तान जेम्स विंस की 142 रन की पारी की मदद से 226 रन का स्कोर खड़ा किया और समरसेट को जीत के लिए 281 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में समरसेट 114 रन पर ढेर हो गई। इस तरह हैंपशॉयर ने 136 रन से मैच अपने नाम कर लिया।