मैं हमेशा टीम की जरूरतों के बारे में सोचता हूं : कोहली
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने दूसरे टी-20 मैच में नाबाद 72 रन की पारी खेली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 में मिली जीत के बाद गेंदबाजों की जमकर प्रशंसा की। कोहली ने कहा कि गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई।
पढ़ें: लगातार 5वीं जीत दर्ज कर वॉरियर्स प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचे
मोहाली में बुधवार को खेले गए तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।
जीत के बाद कोहली ने कहा, ‘ पिच बहुत अच्छी थी। गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी कर हमारी वापसी कराई। जब युवा खिलाड़ी कठिन परिस्थितियों में जज्बा दिखाते हैं, तब उनके लिए कहा जा सकता है, कि वे भविष्य में और बेहतर होने वाले है। इस मैच से हमें बहुत कुछ सकारात्मक मिला है। हम सही दिशा में जा रहे हैं। मैं कभी अपने व्यक्तिगत रिकॉर्डस के बारे में नहीं सोचता हूं। मेरी सोच हमेशा टीम की जरूरत के बारे में होती है। चाहे वो टेस्ट या वनडे क्रिकेट क्यों ना हो। आपके अंदर देश के लिए मैच जीतने की इच्छाशक्ति होनी चाहिए।’
पढ़ें: हार के बावजूद द.अफ्रीकी कप्तान डी कॉक ने टीम के युवा खिलाड़ियों को सराहा
भारत की इस जीत में कोहली ने अहम भूमिका निभाई। मैन ऑफ द मैच बने कोहली ने 52 गेंदों पर नाबाद 72 रन की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। सीरीज का तीसरा और अंतिम टी-20 मैच रविवार को बैंगलुरू में खेला जाएगा।