×

CPL T20: लगातार 5वीं जीत दर्ज कर वॉरियर्स प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचे

वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 218 रन बनाए

Shoaib Malik @Getty Image (file Photo)

कप्तान शोएब मलिक और ओपनर ब्रेंडन किंग के अर्धशतकों की बदौलत गयाना अमेजन वॉरियर्स ने जमैका तलावाहास को 81 रन से हराकर कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में लगातार 5वीं जीत दर्ज की।

पढ़ें: हार के बावजूद द.अफ्रीकी कप्तान डी कॉक ने टीम के युवा खिलाड़ियों को सराहा

इस जीत से वॉरियर्स के 5 मैचों से 10 अंक हो गए हैं और टीम छह टीमों के प्वाइंटस टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। मलिक ने नाबाद 67 रन बनाए जबकि किंग ने 59 रन का योगदान दिया जिसकी बदौलत वॉरियर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 218 रन का स्कोर खड़ा किया।

वॉरियर्स ने इसके साथ ही अपना 2014 में बनाया गया श्रेष्ठ 212 रन के टोटल को पीछे छोड़ दिया। मलिक ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 37 गेंदों पर 6 चौके और 3 छक्के लगाए। शिमरोन हेटमेयर ने 25 गेंदों पर 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका की टीम आंद्रे रसेल के 19 गेंदों पर खेली गई 40 रन की धुआंधार पारी के बावजूद 17.3 ओवर में 137 रन पर ढेर हो गई और मुकाबला हार गई। रसेल ने गेंदबाजी में भी हाथ दिखाते हुए 35 रन देकर दो विकेट चटकाए।

पढ़ें: काइल एबोट ने 17 विकेट लेकर बनाया ये नया कीर्तिमान

लेग स्पिनर इमरान ताहिर (2/21) ने पावरप्ले के अंदर क्रिस गेल (7) और कप्तान चाडविक वॉल्टन (15) को आउट कर जमैका को दोहरा झटका दिया। एक समय जमैका का कुल स्कोर 51 रन पर चार विकेट हो गया था।

जमैका की ओर से ग्लेन फीलिप ने 32 गेंदों पर 40 रन बनाए जबकि वॉल्टन ने 15 रन का योगदान दिया। वॉरियर्स की ओर से कीमो पॉल ने सबसे अधिक तीन जबकि ताहिर और कैस अहमद ने 2-2 विकेट लिए।

trending this week