×

शोएब मलिक निजी कारणों की वजह से 10 दिन के लिए पाकिस्तान लौटेंगे

37 वर्षीय मलिक अब इंग्लैंड के साथ होने वाले एकमात्र टी-20 मैच और पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - April 29, 2019 6:24 PM IST

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक ने निजी कारणों के चलते 10 दिन के लिए इंग्लैंड से वापस स्वदेश लौटने का फैसला किया है। वह इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के शुरुआती मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

मलिक इस समय सीमित ओवर्स की सीरीज के लिए इंग्लैंड में हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आधिकारिक बयान में कहा कि मलिक के 10 दिन बाद फिर से टीम में लौटने की उम्मीद है। पीसीबी ने एक बयान में कहा, “टीम प्रबंधन ने मलिक को 10 दिन की छुट्टी दी है ताकि वह स्वदेश लौट सकें और अपने घरेलू मामलों को सुलझा सकें। 10 दिन बाद उनके फिर से टीम से जुड़ने की उम्मीद है।”

पढ़ें:- अकरम को तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के फॉर्म में वापसी का भरोसा

37 वर्षीय मलिक अब इंग्लैंड के साथ होने वाले एकमात्र टी-20 मैच और पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। वह 11 मई को होने वाले दूसरे वनडे से पहले टीम से जुड़ेंगे।

विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय पाकिस्तान टीम में शामिल मलिक का यह आखिरी विश्व कप होगा।

विश्व कप से पहले इंग्लैंड की सीरीज को टीम के लिए काफी अहम माना जा रहा है। पिछली तीन वनडे सीरीज में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही थी तो दक्षिण अफ्रीका में खेलते हुए 5 मैचों की सीरीज में उसे 2-3 से हार मिली थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई हालिया वनडे सीरीज में उसे 5-0 की शर्मनाक हार मिली थी।

TRENDING NOW