×

वसीम अकरम को तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के फॉर्म में वापसी का भरोसा

इंग्लिश कंडीशन को देखते हुए विश्व कप में आमिर मेरी पहली पसंद होते, यह देखते हुए की उन्होंने यहां कितना अच्छा प्रदर्शन किया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 29, 2019 5:36 PM IST

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम को तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की वापसी का भरोसा है।ICC विश्व कप के लिए चुनी गई प्रारंभिक टीम में उनको जगह नहीं दी गई थी। माना जा रहा है अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में फॉर्म हासिल कर लेते हैं तो उनकी उम्मीद बन सकती है।

सभी टीमें 23 मई तक विश्व कप के लिए चुनी गई अपनी टीम में बदलाव कर सकते हैं।

साल 2011 में पांच साल का बैन झेल चुके आमिर के लिए ICC विश्व कप ना खेलना एक और बड़ा झटका होगा। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज अकरम को आमिर के वापसी की उम्मीद है।

पढ़ें:- ‘मोहम्मद आमिर के पास अब भी विश्व कप स्क्वाड में जगह बनाने का मौका’

एएफपी से बात करते हुए उन्होंने कहा, ”हम उनको विश्व कप से बाहर हुआ नहीं मान सकते। इंग्लिश कंडीशन को देखते हुए विश्व कप में आमिर मेरी पहली पसंद होते, यह देखते हुए की उन्होंने यहां कितना अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे पूरा भरोसा है कि एक बार जब वह लय में लौट जाएंगे तो काफी अच्छा करेंगे।”

पाकिस्तान की प्रारंभिक विश्व कप टीम में सरफराज अहमद और हैरिस सोहेल हैं जिन्होंने 2015 का विश्व कप खेला था। मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद हैं।

अकरम ने बताया कि विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में जीत के लिए अनुभव और युवा दोनों की जरूरत होती है। ”मैं युवाओं के साथ हूं हमेशा लेकिन अनुभव को दरकिनार नहीं कर सकते। हमें युवा के साथ अनुभव का मिश्रण करना चाहिए।”

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराकर जीत दर्ज की थी। तब से अब तक 14 मुकाबलों में खेल चुके आमिर ने सिर्फ चार विकेट ही हासिल किया है। उनको प्रदर्शन में आई गिरावट की वजह से ही टीम में जगह नहीं दी गई है।

TRENDING NOW

आमिर की प्रतिभा पर उन्होंने कहा, ”वह बहुत जल्दी और काफी अच्छे से सीखते हैं। मुझे उम्मीद है चीजें उनके लिए ठीक होंगी क्योंकि पाकिस्तान की टीम को उनकी जरूरत है।