×

'मोहम्मद आमिर के पास अब भी विश्व कप स्क्वाड में जगह बनाने का मौका'

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को पाकिस्तान के विश्व कप स्क्वाड में जगह नहीं मिली है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 23, 2019 3:33 PM IST

पाकिस्तान के 15 सदस्यीय विश्व कप स्क्वाड में जगह ना बना पाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को इंग्लैंड में होने वाली सीरीज के दौरान विश्व कप स्क्वाड में शामिल होने का एक और मौका मिलेगा। ऐसा कहना है टीम के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद का।

बता दें कि पाकिस्तान टीम को विश्व कप से पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर फॉर्मेट सीरीज खेलनी है। जिसके लिए रवाना होने से पहले कप्तान ने ये बयान दिया।

सरफराज ने लाहौर स्मिथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बयान दिया। उन्होंने कहा, “आमिर के पास इंग्लैंड सीरीज में एक मौका है। वो यहां कड़ी मेहनत कर रहा है और ट्रेंनिंग कैंप में उसने अच्छी गेंदबाजी दिखाई है। कल हुए अभ्यास मैच में गेंदबाजी करते हुए वो अच्छा दिख रहा था। हम उसे इंग्लैंड में मौके देंगे ताकि वो प्रदर्शन कर सके। हमारे तेज गेंदबाजों के लिए ये एक प्रतिद्वंदी सीरीज होगी। हमने छह पेसर रखे हैं ताकि हम उन्हें रोटेट कर सकें और किसी एक पर ज्यादा दबाव ना आए।”

पाकिस्तान का विश्व कप स्क्वाड

TRENDING NOW

टीम के कोच मिकी ऑर्थर ने भी कप्तान की बात पर हामी भरी। आमिर के बारे में बात करते हुए कोच ने कहा, “वो अच्छे से दौड़ रहा है और उसका व्यवहार शानदार है। पिछले कुछ हफ्तों में वो बेहतरीन रहा है और इंग्लैंड में उसे ये साबित करने के मौका मिलेंगे कि वो विश्व कप स्क्वाड में जगह का हकदार है।”