IPL के बाद न्यूजीलैंड दौरे से भी बाहर हुए ब्रावो; शेफर्ड को मौका
ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को वेस्टइंडीज के आगामी न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए हैं।
ग्रोइन इंजरी के चलते इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन से बाहर हुए ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो अब न्यूजीलैंड दौरे के आगामी दौरे से भी बाहर हो चुके हैं। विंडीज टी20 स्क्वाड में ब्रावो की जगह अब रोमारियो शेफर्ड कीवी दौरे का हिस्सा होंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाहर होने पर ब्रावो ने कहा, “मैं न्यूजीलैंड दौरे का बेसब्री से इंतजार कर रहा था चूंकि मार्च में श्रीलंका से वापस आने के बाद मुझे विंडीज टीम की जर्सी पहने काफी समय हो गया है और हम सभी अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए टीम तैयार करने को लेकर उत्साहित हैं।”
उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य से शनिवार को सीएसके के लिए खेलते हुए मुझे जो चोट लगी उसककी वजह से मैं ना केवल आईपीएल से बाहर हूं बल्कि दौरे से भी बाहर हो गया हूं। मैं अगले कुछ दिनों में त्रिनिदाद लौटने की तैयारी कर रहा हूं जहां मैं इलाज और रीहैब करूंगा। मैं वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं और मुझे खुद को फिर से मजबूत बनाना होगा।”
शतकीय पारी खेलकर कैमरून ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के लिए दावेदारी पेश की
शेफर्ड ने हाल ही में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग सीजन में गुआना अमेजन वॉरियर्स के लिए खेलते हुए 7.31 की इकॉनामी रेट से कुल 6 विकेट लिए।
न्यूजीलैंड दौरे पर चुने जाने से खुश शेफर्ड ने कहा, “ये मेरे लिए सुनहरा मौका है और मैं इसका पूरा फायदा उठाना चाहता हूं। मैं पहले भी टीम में था, पिछले साल और उससे एक साल पहले, इसलिए मुझे इस स्तर पर खेल का अच्छा अहसास है। मैं कड़ी मेहनत से प्रशिक्षण ले रहा हूं और अपने खेल के सभी क्षेत्रों में काम कर रहा हूं इसलिए मैं तैयार हूं।”
न्यूजीलैंड दौरे के लिए वेस्टइंडीज टी20 स्क्वाड: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, रोमारियो शेफर्ड, शेल्डन कॉटरेल, आंद्रे फ्लेचर, शिमरोन हेटमायर, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर, रोवमैन पॉवेल, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, ओसाने थॉमस, हेडन वॉल्श जूनियर, केसरिक विलियम्स।