×

शतकीय पारी खेलकर कैमरून ग्रीन ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के लिए दावेदारी पेश की

21 साल के कैमरून ग्रीन ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए 197 रनों की पारी खेली।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 22, 2020 11:21 AM IST

गुरुवार को घरेलू टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में 197 रनों की धमाकेदार पारी खेलने के बाद ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम में अपनी दावेदारी पेश की है।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के भविष्य के सितारे माने जा रहे ग्रीन वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए एडिलेड में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ मैच में 438 गेंदो पर 197 रनों की पारी खेली।

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के स्पिनर नाथन लियोन भी इस 21 साल के खिलाड़ी से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा, “मैं कैमरून ग्रीन को सलाम करता हूं, वो बहुत, बहुत प्रभावशाली है। वो किसी चीज से डरता नहीं है, इतना ही नहीं दबाव में भी वो शांत रहा और अपनी योजना में भरोसा कर रहा था।”

IPL 2020: तीसरे ओवर मे नवदीप सैनी को नई गेंद दिए जाने के कोहली के फैसले से हैरान हुए गंभीर

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया टीम में उनके साथी खिलाड़ी एश्टन एगर ने उनके “एक पूर्ण सुपरस्टार” बनने की भविष्यवाणी की। साथ ही एगर ने इस बल्लेबाज से खुद पर ज्यादा दबाव ना डालने की अपील भी की।

एगर ने कहा, “सबसे अच्छी बात ये है कि वो बहुत अच्छा लड़का है। वो सीखता है, सुनता है, अपने खेल पर कड़ी मेहनत करता है और हालात को अच्छे से पढ़ता है।”

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, ग्रीन अपने पहले 17 मैचों में चार या उससे अधिक शील्ड शतक लगाने के साथ 25 विकेट लेने वाले आठ खिलाड़ियों में से एक है। ग्रीन से पहले ये रिकॉर्ड सर गैरी सोबर्स और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ जैसे दिग्गजों के नाम रहा है।

TRENDING NOW

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान टिम पेन ने भी भारत के खिलाफ सीरीज से पहले शेफील्ड शील्ड में शतकीय पारी खेली। तस्मानिया के लिए खेलते हुए पेन ने साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 111 रनों की पारी खेली।